NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 में किस रैंक पर मिलेगा कौन सा कॉलेज? लिस्ट यहां से करें डालनलोड
NEET UG 2024 नीट यूजी 2024 के तहत कॉलेज में दाखिले के लिए केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति ने रैंक के आधार पर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही समिति की वेबसाइट पर सीट आंवटन की सूची भी अपलोड कर दी गई है। बता दें कि नामांकन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 18 सितंबर से प्रस्तावित है।
जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG 2024: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने गुरुवार को नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस तथा बीएसएमएस कोर्स में नामांकन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है।
वेबसाइट https://aaccc.gov.in/ पर सीट आवंटन की सूची जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।सूची में शामिल अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में छह से 11 सितंबर तक योगदान देंगे। पहले चरण के आवंटन से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में फ्री एग्जिट कर सकते हैं।
यदि संतुष्ट हैं तो आवंटित कॉलेज में निर्धारित तिथि तक रिपोर्टिंग करेंगे। बेहतर कॉलेज के लिए अपग्रेड की प्रक्रिया में शामिल होंगे। दूसरे चरण की नामांकन काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 सितंबर से प्रस्तावित है।
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस)
इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 55,265, ईडब्ल्यूएस के लिए 62,489, ओबीसी के लिए 62,082, एससी के लिए 1,96,991 तथा एसटी के लिए 2,45,532 हैं।
15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में सामान्य श्रेणी के लिए क्लोजिंग रैंक 79,147, ईडब्ल्यूएस के लिए 86,183, ओबीसी के लिए 83,071, एससी के लिए 2,38,452 तथा एसटी के लिए 3,09,818 है।
गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 90,534, ईडब्ल्यूएस के लिए 90,377, ओबीसी के लिए 92,587, एससी के लिए 2,56,022 तथा एसटी के लिए 3,20,835 रही। डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक 9,81,882 है।
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसिलिंग 2nd राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डेट वाइज जानें दूसरे चरण का शेड्यूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस)
इसमें नामांकन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 1,12,148, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,29,764, ओबीसी के लिए 1,46,214, एससी के लिए 2,78,021 तथा एसटी के लिए 3,70,148 है।15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 1,61,331, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,84,203, ओबीसी के लिए 1,70,041, एससी के लिए 3,15,148 तथा एसटी के लिए 4,18,487 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 1,61,344, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,88,724, ओबीसी के लिए 1,72,855, एससी के लिए 3,31,440 तथा एसटी के लिए 4,22,969 है। डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक 13,86,158 है।बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस)
इसमें नामांकन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 56,448 है। 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में सामान्य श्रेणी के लिए 1,95,778, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,28,996, ओबीसी के लिए 1,23,321, एससी के लिए 2,68,275 तथा एसटी के लिए 3,73,527 है। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए क्लोजिंग रैंक 3,91,095 है।बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस)
इसमें नामांकन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 1,08,492, ईडब्ल्यूएस के लिए 3,51,139, ओबीसी के लिए 1,25,893, एससी के लिए 2,47,848 तथा एसटी के लिए 4,56,762 रही।15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 1,21,400, ईडब्ल्यूएस के लिए 2,37,572, ओबीसी के लिए 1,27,624, एससी के लिए 2,46,776 तथा एसटी के लिए 4,27,468 रही। यह भी पढ़ेंMBBS Admission 2024: नीट टॉपर्स की पहली पसंद बना AIIMS Delhi, दूसरे पर JIPMER, ये है टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्टNEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसिलिंग 2nd राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डेट वाइज जानें दूसरे चरण का शेड्यूल