NEET Counselling: MBBS में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें फीस से लेकर एडमिशन तक की पूरी डिटेल
नीट यूजी की रैंक पर राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटा की 15 प्रतिशत सीट एम्स जिपमेर केंद्रीय विश्वविद्यालय डीम्ड यूनिवर्सिटी ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी तथा केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में नामांकन के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने बुधवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। नीट यूजी 2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। नीट यूजी 2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। तीन चरण में काउंसलिंग की प्रक्रिया इस बार संपन्न कराई जाएगी। एमसीसी सीट मैट्रिक्स गुरुवार को जारी करेगा।
16 से 20 अगस्त तक कर सकेंगे च्वॉइस फिलिंग
वेबसाइट https://mcc.nic.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी 16 से 20 अगस्त तक च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे।
पहले चरण के लिए सीट 23 अगस्त को जारी की जाएंगी। इसके आधार पर संबंधित अभ्यर्थी 24 से 29 अगस्त तक संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे।
दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन 5 से 10 सितंबर तक
संस्थान को 31 अगस्त तक पहले चरण में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी एमसीसी को उपलब्ध करा देनी होगी।दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन पांच से 10 सितंबर तथा च्वॉइस फिलिंग छह से 10 सितंबर तक स्वीकार की जाएगी।
सीट आवंटन 13 सितंबर तथा इसके आधार पर अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में 14 से 20 सितंबर तक रिपोर्टिंग करेंगे। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर से दो अक्टूबर तथा च्वाइस फिलिंग 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगी।सीट आवंटन पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा। छह से 12 अक्टूबर तक संबंधित अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग करनी है।तीन चरणों के बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 16 से 20 अक्टूबर तथा च्वाइस फिलिंग 17 से 20 अक्टूबर तक स्वीकार की जाएगी। सीट आवंटन 23 अक्टूबर को तथा संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग 24 से 30 अक्टूबर तक करनी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।