NEET UG Paper Leak 2024: 'लीक हुआ था नीट यूजी का प्रश्नपत्र...', पटना पुलिस ने कोर्ट को बताया
अनुसंधानकर्ता ने लिखा है कि प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों ने नीट का प्रश्नपत्र लीक कर कदाचार किया। पुलिस के पास आरोप-पत्र समर्पित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। प्राथमिकी आइपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 407/408/409/120 (बी) के तहत की गई है। एसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन किया गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG Paper Leak 2024 पटना पुलिस ने निचली अदालत में दावा किया है कि नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) यूजी (अंडर ग्रेजुएट) का प्रश्नपत्र लीक हो गया था।
पेपर लीक के बाबत पांच मई को शास्त्री नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 358/24 के अनुसंधानकर्ता सह दारोगा तेज नारायण सिंह ने छह प्राथमिकी और सात अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए पटना सदर कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (नौ) की अदालत में अग्रसारण प्रतिवेदन दिया था।
इसमें अनुसंधानकर्ता ने लिखा है कि प्राथमिकी एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों ने नीट का प्रश्नपत्र लीक कर कदाचार किया। पुलिस के पास आरोप-पत्र समर्पित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। प्राथमिकी आइपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 407/408/409/120 (बी) के तहत की गई है।
एसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व सिटी एसपी (सेंट्रल) चंद्र प्रकाश करेंगे। टीम में दो डीएसपी संवर्ग के अधिकारियों के अलावा छह इंस्पेक्टर और तकनीकी सेल की टीम को शामिल किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस सभी अभियुक्तों को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। संजीव सिंह और राकी की सरगर्मी से तलाश पेपर लीक गिरोह के सरगना संजीव सिंह और राकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। दोनों नालंदा जिले के रहने वाले हैं। वहां की पुलिस से संपर्क कर इनके रिश्तेदारों के घर के पते और ठिकानों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी में है।
इधर, संजीव सिंह और गिरोह के बारे में जानकारी लेने के लिए एसआइटी उसके बेटे डा. शिव कुमार को भी रिमांड पर ले सकती है। डा. शिव को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी शिक्षक बहाली के तीसरे चरण का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया था। संजीव का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।