Move to Jagran APP

NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, NTA ने जारी कर दी Answer Key

नीट यूजी 2024 का परिणाम जल्द ही जारी हो जाएगा। नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को हुई थी जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए ने नीट यूजी की आंसर-की जारी कर दी है। चैलेंज करने वाले छात्रों द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तरों को सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की को ही फाइनल माना जायेगा एवं इसके अनुसार ही रिजल्ट जारी होगा।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 30 May 2024 08:42 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 08:42 PM (IST)
नीट यूजी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, NTA ने जारी कर दी Answer Key

जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG Answer Key 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिया। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी।

नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कापी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिलेगी। इसमें एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड, जन्मतिथि की जानकारी डालनी होगी। इससे छात्रों का रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो जाएगा।

31 मई तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

चैलेंज करने वाले छात्रों द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तरों को सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की को ही फाइनल माना जायेगा एवं इसके अनुसार ही रिजल्ट जारी होगा। आपत्ति 31 मई रात 11:50 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।

रिकार्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी तरह से आंसर की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपये का ही शुल्क देना होगा। दोनों स्थितियां नान रिफंडेबल होंगी।

इस नोटिफिकेशन के बाद अब फाइनल आंसर-की कभी भी जारी की जा सकती है। चूंकि यह अवसर एक बार ही मिलेगा। नीट यूजी 2024 का परिणाम (NEET UG Result) भी अब जल्द ही जारी हो जाएगा। नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को हुई थी, जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

ये भी पढ़ें- BBOSE 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- पटना-मंगलुरु और मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.