छाड़ी नदी पर ध्वस्त हुए 6 पुलों के स्थान पर नए ब्रिजों का निर्माण शुरू, सारण और सिवान के लोगों को मिलेगी राहत
Chhadi River New Bridges Construction छाड़ी नदी पर ध्वस्त हुए छह पुलों के स्थान पर नए ब्रिजों का निर्माण शुरू हो गया है। इन पुलों के निर्माण से सारण और सिवान के लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि बता दें कि सिवान के महाराजगंज दरौंदा और सारण के लहलादपुर और बनियापुर प्रखंडों में कुल छह पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए थे।
राज्य ब्यूरो, पटना। सिवान और सारण जिले में छाड़ी/गंडकी नदी पर स्थित छह पुल-पुलिया विगत तीन से चार जुलाई के बीच ध्वस्त हो गए थे।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह ध्वस्त पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण का जिम्मा पुल निर्माण निगम को सौंप कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।इन छह पुलों के निर्माण के लिए 23 करोड़ 93 लाख रुपये गंडक-छाड़ी-गंडकी-माही-गंगा नदी जोड़ योजना के ठेकेदार से वसूली गई है।
इसके साथ ही ठेकेदार को उक्त नदी जोड़ योजना से संबंधित कोई भी भुगतान अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इसके साथ अगली निविदाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि सिवान जिलान्तर्गत महाराजगंज एवं दरौंदा तथा सारण जिलान्तर्गत लहलादपुर एवं बनियापुर प्रखंडों में कुल छह पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए थे।
असुरक्षित पाए गए पुल-पुलिया पर आवागमन पर रोक
कुछ पुल-पुलिया आवागमन हेतु असुरक्षित पाए गए हैं, जिनपर तत्काल आवागमन बाधित कर दिया गया है। असुरक्षित पुलों के स्थान पर भी नए पुलों का निर्माण किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।