Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरलेन सड़क से जुड़ेगा जेपी गंगा पथ, CM ने 637 करोड़ की तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

    पटना शहर में जल्द ही लोगों को बेहतर सड़कें मिलने वाली हैं। मंदिरी नाले पर फोरलेन सड़क बनने से आयकर चौराहा से जेपी गंगा पथ तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ का शिलान्यास किया। इसके अलावा सर्पेंटाइन नाले पर भी सड़क बनेगी। जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना से यह क्षेत्र पर्यटन और मनोरंजन का केंद्र बनेगा।

    By Vyas Chandra Edited By: Krishna Parihar Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    आयकर चौक से मिनटों में पहुंच सकेंगे जेपी गंगा पथ

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानीवासियों को आनेवाले समय में चकाचक सड़कें मिलने वाली हैं। इनमें मंदिरी नाले पर फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इससे आयकर चौराहा से जेपी गंगा पथ की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसके संपर्क पथ का शिलान्यास किया। इसका निर्माण 52 करोड़ 28 लाख से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सर्पेंटाइन नाले पर सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया।

    इसके तहत पटेल गोलंबर से अटल पथ तक 196 करोड़ 80 लाख की लागत से सर्पेंटाइन नाले पर भूमिगत नाला एवं फोरलेन सड़क बनेगी। वहीं जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना भी शुरू की गई। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं शहरवासियों के लिए सौगात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरी नाले की सड़क से सुधरेगी शहर की यातायात व्यवस्था

    मंदिरी नाले पर सड़क बनने से नेहरू पथ और जेपी गंगा पथ की सीधी संपर्कता होगी। पीएमसीएच, एम्स पहुंचना आसान हो जाएगा। नेहरू पथ एवं अशोक राजपथ के अलावा शहर के अतिमहत्वपूर्ण डाकबंगला चौराहा पर यातायात का बोझ कम होगा, इससे जाम की समस्या दूर होगी।

    एनएमसीएच, गायघाट, कंगनघाट, गुरुद्वारा जैसे जगहों पर जाना सुगम होगा। वर्तमान में गांधी सेतु और दीघा-आशियाना मार्ग की ओर जानेवाले वाहनों को शहर के बीच से गुजरना पड़ता है। इससे उन्हें जाम में फंसना पड़ता है।

    इस पथ के चालू होने से दानापुर, दीघा, पटना सिटी और उससे आगे जाने के लिए शहर के अंदर की बजाए जेपी गंगा पथ का उपयोग कर पाएंगे।

    वहीं पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा इसी पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाले को पाट कर चार लेन सड़क बनाई जाएगी। इसका निर्माण पूर्ण होने से सचिवालय, राजधानी वाटिका तथा एयरपोर्ट आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

    जेपी गंगा पथ किनारे सबके मनोरंजन का केंद्र

    दीघा से सभ्यता द्वार तक सात किलोमीटर की दूरी में जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान (फेज-1) परियोजना के तहत कई तरह के कार्य होंगे। रिवरफ्रंट विकसित करने के लिए पौधारोपण, घाट, प्रोमिनाड (सैर करने का स्थल) निर्माण किया जाएगा।

    बच्चों से लेकर युवाओं व बुजुर्गों के लिए अलग-अलग पार्कों का निर्माण कराया जाएगा। खेल-कूद के मैदान भी बनाए जाएंगे। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जेपी गंगा पथ बनने से गंगा की मनोरम छटा का आनंद उठाने, प्रकृति की गोद में समय गुजारने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।

    इससे यह हिस्सा पर्यटन, मनोरंजन के साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। ऐसे में जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना के तहत योजनाबद्ध तरीके से सुंदरीकरण व विकासात्मक कार्य होंगे। करीब चार हजार कार व 13 हजार दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी विकसित की जाएगी।