Bihar Delhi Trains: पटना सहित इन जिलों से दिल्ली के लिए चलेगी नयी समर स्पेशल ट्रेन, आज ही बुक कराएं टिकट
Bihar Delhi Trains गर्मी के दिनों में होने वाली छुट्टी के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों को विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि कर रहा है। नई योजना के तहत रेलवे ने पटना से आनंद विहार जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को 14 और 18 अप्रैल को पटना से खोलने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी के दिनों में होने वाली छुट्टी के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों को विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। नई योजना के तहत रेलवे ने पटना से आनंद विहार जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को 14 एवं 18 अप्रैल को पटना से खोलने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा, इस ट्रेन को 28 अप्रैल एवं 30 जून को भी चलाया जाएगा। वापसी में यही गाडी 15 एवं 19 अप्रैल को आनंद विहार से रवाना होगी। इसके अलावा 29 अप्रैल एवं 1 जुलाई को भी यह ट्रेन आनंद विहार से खोली जाएगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर में रुकेगी।
पटना से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, रेलवे ने पटना से आनंद विहार के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 13 एवं 27 अप्रैल को पटना से खुलेगी।इसके अलावा, 4 मई एवं 26 जून को भी चलाई जाएगी। वहीं दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 28 अप्रैल को चलाई जाएगी।
इसके अलावा, पांच मई एवं 30 जून को भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दानापुर से 7.30 बजे रवाना होगी। वहीं भारतीय रेलवे ने आरा से आनंद विहार के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
आरा से आनंंद विहार स्पेशल ट्रेन
आरा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 15, 17 एवं 19 को रवाना होगी।
इसके अलावा, यह ट्रेन 29 अप्रैल एवं 28 जून को भी आरा से खुलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 16, 18, 20 एवं 30 अप्रैल को रवाना होगी। इसके अलावा, 29 जून को भी यह ट्रेन रवाना की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।