Move to Jagran APP

बिहार में स्टार्टअप की पालिसी के साथ जुड़ी नई बात, अब वीडियो क्लिप देना होगा जरूरी

अपने आइडिया के साथ आवेदन करने वाले को सिर्फ फार्म भरना या लिखित रूप से ही सब कुछ नहीं बताना है बल्कि अब उन्हें वीडियो तैयार कर यह जानकारी देनी है कि कैसे उनका प्रोजेक्ट स्टार्टअप की श्रेणी में आता है।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 04:20 PM (IST)
Hero Image
बिहार में स्टार्टअप की नई पालिसी के साथ एक नई बात यह जुड़ गई है। सांकेतिक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में स्टार्टअप की नई पालिसी के साथ एक नई बात यह जुड़ गई है कि अपने आइडिया के साथ आवेदन करने वाले को सिर्फ फार्म भरना या लिखित रूप से ही सब कुछ नहीं बताना है, बल्कि अब उन्हें वीडियो तैयार कर यह जानकारी देनी है कि कैसे उनका प्रोजेक्ट स्टार्टअप की श्रेणी में आता है। उनके प्रोजेक्ट से किस तरह से मुनाफा आएगा। बगैर वीडियो के आवेदन को लंबित रखा जाएगा। 

दो से पांच मिनट के वीडियो का प्रविधान 

उद्याोग महकमे के संबंधित अधिकारी का कहना है कि स्टार्टअप में आने वाले युवा को अपने आइडिया की जानकारी दो से पांच मिनट के संक्षिप्त वीडियो में देनी है। इससे उनका मूल्यांकन करने वाली टीम को यह जानकारी मिल सकेगी कि वह किस स्तर पर अपने प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है। बाजार में उसकी संभाव्यता किस तरह की है। वीडियो देखने के बाद ही उसके दस्तावेज का अध्ययन होगा। 

  • - अब वीडियो क्लिप देकर बताना होगा कैसे अलग है आपका स्टार्टअप
  • - कैसे प्रोजेक्ट स्टार्टअप की श्रेणी में आता है इसकी देनी होगी जानकारी
आवेदन मिलने शुरू हो गए 

स्टार्टअप की नई नीति आने के बाद आवेदन आने का सिलसिला आरंभ हुआ या नहीं, इस सवाल पर अधिकारियों ने बताया कि आवेदन आ रहे हैं। इस महीने के बाद इसकी गति तेज होने की उम्मीद है।  आवेदक को उसके आइडिया के आधार पर सीधे इन्क्यूबेटर तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। इसलिए आवेदन लंबित रहने की गुंजाइश कम है। सब कुछ आनलाइन होने के कारण भी आवेदकों को सुविधा है। 

सर्विस सेक्टर से जुड़े आवेदन अधिक

पूर्व में आए आवेदनों के आकलन के आधार पर उद्योग विभाग को यह उम्मीद है कि इस बार भी सर्विस सेक्टर से जुड़े आवेदन अधिक आएंगे। इसे ध्यान में रख इन्क्यूबेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ी है। इन्क्यूबेटर के लिए भी राशि का प्रविधान नई पालिसी में की गई है। सर्टिफिकेशन पर अधिक जोर है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।