Move to Jagran APP

पटनाः एनआइए ने हाजी सलीम से साढ़े छह घंटे की पूछताछ, कई सवालों पर आरोपित ने साधी चुप्पी

दरभंगा रेलवे जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को पटना में बेउर जेल पहुंचकर आरोपित हाजी सलीम से पूछताछ की। एनआइए की टीम सुबह 1030 बजे बेऊर जेल पहुंची। करीब 11 बजे सलीम से बंद कमरे में पूछताछ शुरू हुई।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Sat, 17 Jul 2021 07:46 PM (IST)
Hero Image
दरभंगा रेलवे जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले में एनआइए ने बेउर जेल पहुंचकर आरोपित हाजी सलीम से पूछताछ की।
राज्य ब्यूरो, पटना : दरभंगा रेलवे जंक्शन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को पटना में बेउर जेल पहुंचकर आरोपित हाजी सलीम से पूछताछ की। एनआइए की टीम सुबह 10:30 बजे बेऊर जेल पहुंची। करीब 11 बजे सलीम से बंद कमरे में पूछताछ शुरू हुई, जो शाम 5:30 बजे तक चली। इस दौरान बीच में करीब 45 मिनट का लंच ब्रेक भी लिया गया। एनआइए टीम के सामने ही सलीम ने भोजन ग्रहण किया। पूछताछ के बाद शाम करीब छह बजे एनआइए टीम जेल से बाहर निकली। 

कई सवालों पर चुप्पी साध रहा सलीम

सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम ने हाजी सलीम से हुई पूछताछ की पूरी रिकार्डिंग की। सवालों पर कई बार सलीम चुप्पी साध ले रहा था। उसने कई बार जानकारी नहीं होने की बात कहकर जांच टीम को बरगलाने की भी कोशिश की। इस बीच एनआइए ने मामले में पकड़े गए अन्य तीन आरोपितों (नासिर, इमरान और कफील) के रिकार्ड बयान के कुछ हिस्से भी उसे सुनाए गए। खासकर जिन सवालों का जवाब देने में वह आनाकानी करता, उस पर उसके साथियों के बयान सुनाए गए। 

फिर पूछताछ करने आएगी एनआइए

उत्तर प्रदेश के कैराना से पकड़े गए हाजी सलीम को दरभंगा पार्सल विस्फोट मामले की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। इस मामले में हैदराबाद से दो भाइयों (नासिर और इमरान), जबकि कैराना से हाजी सलीम और कफील को गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीनों आरोपितों को एनआइए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है, मगर तबीयत खराब होने के कारण सलीम की रिमांड नहीं मिल सकी थी। शुक्रवार को एनआइए की विशेष कोर्ट ने जेल में ही हाजी सलीम से पूछताछ करने की अनुमति दी है। सूत्रों के अनुसार, एनआइए की टीम अभी एक से दो दिन और पूछताछ के लिए बेउर जेल आ सकती है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।