NIT और IIIT की 13 हजार 466 सीटें रिक्त, 3 अगस्त तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग; पढ़ें पूरी डिटेल
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में जोसा काउंसलिंग के बाद 13 हजार 466 सीटें रिक्त हैं। रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग तीन अगस्त की शाम 500 बजे तक स्वीकार की जाएगी। वहीं सीएसएबी दो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त तक संचालित करेगा। अगर आपको भी एडमिशन लेना है तो एक-एक डिटेल ध्यान से पढ़ लें।
जागरण संवाददाता, पटना। NIT And IIIT Admission 2024 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग के बाद रिक्त 13 हजार 466 सीटों पर नामांकन के लिए केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) नामांकन की प्रक्रिया संचालित करेगा।
इसके लिए सीएसएबी दो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त तक संचालित करेगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग तीन अगस्त की शाम 5:00 बजे तक स्वीकार की जाएगी।
सीट मैट्रिक्स की डिटेल
सीएसएबी वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की कुल 13 हजार 466 सीटें रिक्त हैं। इसमें 32 एनआईटी में पांच हजार 118 (जेंडर न्यूटल 3974 व छात्राओं के लिए 1148), 26 ट्रीपलआईटी की 2,534 सीटें (जेंडर न्यूटल 2154 व छात्राओं के लिए 380) तथा 35 जीएफटीआई में पांच हजार 814 सीटें (जेंडर न्यूटल 5,645 व छात्राओं के लिए 169) हैं।कुल 13 हजार 466 सीटों में जेंडर न्यूट्रल पूल से 11 हजार 769 व फीमेल पूल से 1,697 सीटें रिक्त हैं। एनआइटी पटना में विभिन्न ब्रांच में 122 से अधिक सीटें रिक्त हैं।
एनआइटी में 299, ट्रीपलआईटी में 95 तथा जीएफटीआई में 173 च्वाइस
सीएसएबी काउंसलिंग के माध्यम से 98 तकनीकी संस्थानों के विभिन्न 540 ब्रांच में जेईई मेन क्वालीफाई विद्यार्थी विकल्प दे सकते हैं। 32 एनआईटी की 299, 26 ट्रीपलआईटी की 95 तथा 37 जीएफटीआई की 173 विभिन्न ब्रांच शामिल हैं।स्पेशल राउंड की काउंसलिंग में वैसे अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्हें जोसा काउंसलिंग में सीट का आवंटन नहीं हुआ है। उनके साथ-साथ वे सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउंसलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद प्रवेश फीस जमा कर दी है और जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है।एनआईटी पटना के प्रो. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि स्पेशल राउंड में अधिक से अधिक च्वाइस फिलिंग करना अभ्यर्थियों के लिए श्रेयस्कर होगा।
ये भी पढ़ें- Top-9 IIT में कंप्यूटर साइंस की क्लोजिंग रैंक रही 1071, NIT एडमिशन को लेकर भी आया अपडेटये भी पढ़ें- CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।