Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एनआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस के छात्र को 30 लाख का पैकेज

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (एनआइटी) में कैंपस प्लेसमेंट का दौर चल रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Oct 2021 07:23 PM (IST)
Hero Image
एनआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस के छात्र को 30 लाख का पैकेज

पटना । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (एनआइटी) में कैंपस प्लेसमेंट का दौर चल रहा है। प्री-प्लेसमेंट आफर के तहत अबतक का सबसे अधिक पैकेज 30 लाख सालाना का है। इन्टूइट टेक्नोलाजी की ओर से यह पैकेज कंप्यूटर साइंस के छात्र मनकीरत सिंह को आफर किया गया है। कंप्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के लगभग 85 फीसद विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से प्री-प्लेसमेंट आफर दिया गया है।

कैंपस चयन में बीटेक, एमटेक के 2022 में पासआउट होने वाले विद्यार्थी शामिल हुए। कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रानिक्स विभाग के लगभग 95 फीसद विद्यार्थियों का चयन हो चुका है। अबतक देश-विदेश की 61 कंपनियों ने कैंपस चयन में भाग लिया है। ओवरआल 60 फीसद विद्यार्थियों को प्लेसमेंट आफर मिला है। इनमें डेलाइट ने 43 और पेटीएम ने 41 विद्यार्थियों को 16 लाख रुपये तक का पैकेज आफर किया है। अबतक का विद्यार्थियों का औसत पैकेज 10.96 लाख रुपये सालाना रहा है।

---------------

: गूगल व डीएक्यू ने किया आनलाइन इंटर्नशिप के लिए हायर :

एनआइटी के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए गूगल और डीएक्यू कंपनी ने हायर किया है। यह इंटर्नशिप आनलाइन है। इसमें छात्रों को 45 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है। एनआइटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रभारी डा. शैलेश एम. पांडेय व पीआरओ जेपी शर्मा के अनुसार 2020 की तुलना में इस वर्ष कैंपस सेलेक्शन की रफ्तार तेज है। कैंपस चयन की पूरी प्रक्रिया आनलाइन पूरी की गई। कैंपस चयन प्रक्रिया फरवरी तक चलेगी।

---------

: बेहतर पैकेज पाने वाले छात्र :

: छात्र- कंपनी- ब्रांच - सालाना पैकेज :

मनकीरत सिंह : इन्टूइट टेक्नोलाजी - कंप्यूटर साइंस - 30 लाख रुपये

मोहनीश सतिदासनी - लिकडिन - कंप्यूटर साइंस - 23.11 लाख

शिवानी सिंह - गोल्डमैन - ईसीई - 20 लाख

साक्षी सिन्हा - लोइस इंडिया - ईसीई - 19.3 लाख

अमन भारती - ओरोकेम इंडिया - ईसीई - 16.64 लाख

साकेत श्रीवास्तव - पेटीएम - ईई - 16 लाख रुपये

ऋषभ राज - डेलाइट - एमई - 16 लाख रुपये

पायल खत्री - अमेरिकन एक्सप्रेस - कंप्यूटर साइंस - 14.5 लाख

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर