Move to Jagran APP

नीतीश कैबिनेट ने दी 3 सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी, छपरा में बनेगी फोरलेन रोड; खर्च होंगे 43 करोड़

बिहार में संपर्कता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट (Bihar Cabinet Meeting) ने तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें पटना लखीसराय और छपरा जिले की सड़कें शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के किसानों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही डुमरी हाल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी के निर्माण से जाम से निजात मिलेगी।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Nov 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
कैबिनेट ने दी तीन सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी, संपर्कता से समृद्धि का लक्ष्य
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को कैबिनेट से मंजूर सड़क निर्माण से जुड़ी तीन परियोजनाएं संपर्कता से समृद्धि के लक्ष्य के साथ है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो परियोजनाएं मंजूर हुई हैं उनमें एक परियोजना पटना पथ प्रमंडल की , एक लखीसराय पथ प्रमंडल की और एक परियोजना छपरा पथ प्रमंडल की शामिल हैं।

रामपुर (एनएच-80) से श्रृंगि ऋषि धाम तक 44 करोड़ 91 लाख 36 हजार रुपये की लागत से 21.85 किमी लंबी सड़क के मजबूतीकरण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। लखीसराय पथ प्रमंडल में इससे क्षेत्र के किसानों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही लखीसराय जिले की पर्यटन संभावनाओं को भी गति मिलेगी।

पटना जिले के डुमरी हाल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच 109 करोड़ 21 लाख 83 हजार रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले आरओबी के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इससे इलाके में अनावश्यक जाम से निजात मिलने के साथ सुरक्षित संपर्कता सुनिश्चित होगी।

तीसरी परियोजना के तहत छपरा पथ प्रमंडल के अंतर्गत स्वीकृति दी है। यहां छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन तथा पूर्वी एवं पश्चिमी पथ पर टू लेन सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इस बाबत कुल 3.4 किमी (1.4 किमी फोरलेन तथा 2 किमी 2 लेन) सड़क के निर्माण हेतु 43 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपये मंजूर किया गया है।

विजय सिन्हा ने कहा कि बीते दिनों विभागीय स्तर पर भी अन्य चार परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति की पहल की गई है। इन चार परियोजनाओं में लखीसराय में सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी में करीब 52 लाख रुपये (दो कल्वर्ट क्रमशः 28.73 लाख और 23.44 लाख के अनुमानित व्यय से) की अनुमानित लागत से RCC बॉक्स कल्वर्ट्स के निर्माण, बड़हिया में NH-80 के लेफ्ट आउट स्ट्रेच पर 73 लाख 27 हजार की लागत से RCC बॉक्स कल्वर्ट तथा सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में 23 लाख 44 हजार की अनुमानित लागत से RCC बाक्स कल्वर्ट के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं।

छपरा में बनेगी चार लेन की सड़क:

राज्य मंत्रिमंडल ने छपरा में दो सड़कों के निर्माण को भी हरी झंडी दी है। इसमें छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक चार लेन की सड़क का निर्माण होगा। इसकी लंबाई करीब 1.40 किलोमीटर होगी। वहीं इसके पूर्व और पश्चिम में दो लेन की सड़क बनेगी जिसकी लंबाई दो किलोमीटर होगी। इस सड़क निर्माण पर 43.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों के निर्माण से छपरा मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज तक पहुंचना आसान होगा।

इसके अलावा लखीसराय में कुल 21.85 किमी पथ का मजबूतीकरण का काम किया जाएगा। इस पर 44 करोड़ 91 लाख 36 हजार की राशि खर्च होगी जिसकी मंजूरी दी गई है। जिन सड़कों का मजबूतीकरण होना है, उनमें एनएच-80 पर लखीसराय के अंतर्गत रामपुर से शृंगीऋषि धाम पथ तक करीब 15.35 किमी, जलप्पा स्थान के पास डेढ़ किमी और रामपुर हाल्ट से किउल रेलवे स्टेशन के नजदीक पांच किमी की सड़क शामिल है।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली में हुई बैठक, मोदी सरकार ने नीतीश सरकार को दे दिया ये सुझाव; पूरे बिहार में दिखेगा असर

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का अहम फैसला, अब AI और मशीन लर्निंग से ली जाएगी सड़कों की जानकारी; इंजीनियर हुए अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।