Bihar Road Project: रोड कनेक्टिविटी पर नीतीश सरकार का फोकस, जल्द होगा 34 हजार KM सड़क का निर्माण
बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 34 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाने का फैसला किया है। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसमें से शीघ्र ही 10 हजार किमी लंबाई में सड़कों का टेंडर कर निर्माण शुरू होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 34 हजार किलोमीटर (किमी) ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराएगी। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि इसमें से शीघ्र ही 10 हजार किमी लंबाई में सड़कों का टेंडर कर निर्माण शुरू होगा।
इसके बाद लगभग करीब 12 हजार किमी लंबाई में रख-रखाव की सड़कें, करीब पांच हजार किमी लंबाई में नए बसावट की सड़कें और सात हजार किमी लंबाई में अपग्रेडेशन की सड़कों का निर्माण होगा। इसके साथ ही लगभग 950 पुलों के निर्माण का निर्णय सरकार लेगी।
'मेंटेनेंस की सख्त निगरानी होगी'
उन्होंने कहा कि 40 से 50 फीसदी सड़कें मेंटेनेंस (रख-रखाव) में है। दूसरे-तीसरे साल से ही मेंटेनेंस करना बंद कर दिया जाता है। इसकी सख्त निगरानी होगी।उन्होंने बताया कि पूर्व में सांसद, विधायक, विधान पार्षद या अन्य योजना मद से जिन पुलों का निर्माण हुआ है, उसका भी रख-रखाव ग्रामीण कार्य विभाग ही करता है। ऐसे पुलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की तिथि 16 तक
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ायी गयी है। जो आवेदक आवेदन नहीं करसके हैं, वो इस तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है।ये भी पढ़ें- Bihar Bus Service: बिहार में छोटे-छोटे कस्बों तक दौड़ेंगी बसें, चिह्नित होंगे नए रूट; 38 जिलों के लिए बनेगा प्लान
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का तटबंध टूटा, दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी; मची अफरा-तफरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।