Bihar News: भवन निर्माण के रजिस्टर्ड कामगारों की बल्ले-बल्ले! बेटियों के जन्म पर जमा होंगे 50 हजार रुपये; पढ़ें पूरी डिटेल
बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भवन निर्माण से जुड़े निबंधित कामगारों की बेटियों के जन्म पर 50 हजार रुपये जमा करने का एलान किया है। अभी तक कामगारों की बेटियों की शादी के समय उन्हें 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी। अब इस राशि को जन्म के समय ही प्रदान किया जाएगा ताकि बेटी के वयस्क होने तक यह राशि बढ़ सके।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भवन निर्माण से जुड़े कामगारों की बेटियों के जन्म पर 50 हजार रुपये जमा होंगे। अभी तक बिहार भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित कामगारों की बेटियों की शादी के समय सहायता के तौर पर 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।
अब शादी के बदले जन्म के समय राशि देने का निर्णय लिया गया है, ताकि उसके नाम पर जमा राशि वयस्क होते तक बढ़ सके। अब तक लगभग 1578 कामगारों को यह सहायता राशि दी गई है।
श्रम संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार भवन सान्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सुझाव पर निबंधित कामगारों के हित में यह फैसला लिया है।
18 साल की होने पर खुद बेटी निकालेगी रुपये
इससे फायदा कामगारों की बेटियों को यह होगा कि जन्म के समय जमा करायी गई राशि उसके वयस्क होने पर खुद निकाल पाएगी।जमा पैसा को अभिभावक नहीं निकाल पाएंगे। बल्कि, बेटी जब 18 साल की होगी तब वह राशि को निकाल पाएगी।
18 साल में तीन से चार गुना बढ़ जाएगी राशि
18 साल तक जमा राशि भी तीन से चार गुना बढ़कर हो जाएगी। इससे कामगारों को बेटियों की शादी करने में सुविधा होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।