Banking और Railway Exam की तैयारी के लिए मिलेंगे पैसे, सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात
Bihar Government Cabinet Decision कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अलावा भारतीय अभियंत्रण सेवा भारतीय आर्थिक सेवा भारतीय सांख्यिकी सेवा एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक आदि की प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले ईबीसी के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अब बैंकिंग, रेलवे बोर्ड एवं रक्षा सेवा की परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अभी तक संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा पास करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के अभ्यर्थियों को ही तैयारी के लिए सहायता राशि दी जाती थी।
राज्य कैबिनेट ने योजना को विस्तार देते हुए नौ करोड़ 79 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित वार्षिक व्यय की स्वीकृति दी है। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अलावा भारतीय अभियंत्रण सेवा, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक आदि की प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले ईबीसी के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसी प्रकार यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) की परीक्षा पास करने पर ईबीसी विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये मिलेंगे। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए, नौसेना अकादमी की प्रथम चरण (लिखित परीक्षा), बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एवं अन्य राज्यों में आयोजित राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
रिजर्व बैंक, एसबीआइ, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित ग्रेड-बी प्रारंभिक परीक्षा, एसबीआइ एवं अन्य अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों की बैंक प्रोबेसनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा, भारतीय जीवन बीमा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 30 हजार, विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित तकनीकी एवं स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भी 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
असंगठित कामगारों की दुर्घटना में मौत पर मिलेंगे दो लाख
राज्य कैबिनेट ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा- 2011 के तहत मिलने वाली सहायता राशि भी बढ़ा दी है। अभी तक कामगार व शिल्पकार की दुर्घटना मृत्यु पर आश्रितों को एक लाख मिलते थे जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह स्वाभिक मृत्यु पर सहायता राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये, पूर्ण अपंगता पर 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख और आंशिक अपंगता पर 37 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। इसके अलावा दुर्घटना के बाद कम से कम पांच दिनों तक अस्पताल में रहने पर चिकित्सा सहायता अनुदान पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया गया है। इस योजना के दायरे में 18 से 65 वर्ष तक के कामगार एवं शिल्पकार आएंगे।छह मंजिला होगा नया बिहार निवास
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बिहार निवास को तोड़कर उसकी जगह नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने 121.83 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है। नया भवन छह मंजिला होगा जिसमें कुल 72 कमरे होंगे। इनमें तीन वीआइपी जबकि सात वीवीआइपी कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा लंबी अवधि तक रहने वाले अतिथियों के लिए वन-बीएचके के 14 कमरे और टू-बीएचके के छह कमरे बनाए जाएंगे। भवन निर्माण विभाग ने इससे जुड़ा प्राकक्लन तैयार किया है, जिसे राज्य स्कीम मद में मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें- PHOTOS: जब Tejashwi Yadav ने उठाया बल्ला... लगाए लंबे-लंबे शॉट, पटना में ताजा की Cricket की पुरानी यादेंये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'दो-चार दिन में टूट जाएगा इंडी गठबंधन...', Nitish Kumar के पुराने दोस्त ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।