Nitish Kumar: लालू को 2 बड़ी चोट दे गए नीतीश कुमार, क्या संभल पाएंगे राजद सुप्रीमो? सियासी घमासान तय
Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर पूरी तरह से हमलावर दिखे। नीतीश कुमार ने लालू यादव के हर कमजोर और मजबूत पक्ष पर चोट करते रहे। नीतीश कुमार ने इस दौरान कई निजी हमले भी किए जिसके बाद सियासत तेज हो गई। आरजेडी नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला।
जागरण टीम, पूर्णिया/कटिहार। Bihar Politics News Hindi: एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को पूर्णिया के बनमनखी और कटिहार के कदवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को 2 बड़ी चोट दे गए। ऐसी चोट कि जिसकी लालू को कभी उम्मीद नहीं थी। पहला मुस्लिम वोटरों को लेकर फिर दूसरा उन्होंने परिवारवाद पर हमला करके लालू यादव को बुरी तरह घेरा। यहां तक कि चारों बेटे-बेटियों को भी नहीं छोड़ा।
लालू ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि आरजेडी ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। एनडीए की सरकार क्रबिस्तानों की घेराबंदी के साथ सरकारी सहायता प्राप्त मदरसा को भी सरकारी स्कूलों की तरह सुविधा दे रही है। शिक्षा क्षेत्र में विकास के कारण मुस्लिम लड़कियों का भी पढ़ाई की ओर रूझान हुआ है।कदवा विधानसभा क्षेत्र के डंडखोरा स्थित डुमरिया के सदानंद उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा। कहा, लालू को इतने बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए।
जंगलराज भी बोल गए नीतीश
नीतीश कुमार इतने आक्रामक हो गए कि जिस जंगलराज शब्द का उन्होंने कभी प्रयोग नहीं किया था, उस शब्द को भी उन्होंने बीच जनसभा में कह डाला।
लालू परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वे परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 का आंकड़ा पार करेगी। वहीं, पूर्णया के बनमनखी सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा, 2005 से हमें मौका मिला है, तब से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमसे पहले का राज याद है ना, कोई शाम में नहीं निकलता था। पति-पत्नी का राज था, खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी। कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था। अब चारों बेटा-बेटी को लगा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग सांसद भी थे और केंद्र में मंत्री भी थे और अपने क्षेत्र में जाते थे, तो पैदल ही चलते थे। क्या हालत थे, उनलोगों के जमाने में। जीविका योजना की प्रशांसा करते हुए कहा, पहले महिलाएं कपड़े पहन नहीं घूम पाती थीं, अब बढ़िया कपड़ा पहनती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।