CM Nitish Kumar On UCC Amit Shah विपक्षी दलों की एकता के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समान नागरिक संहिता को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों की एकता को लेकर पूछे प्रश्न का भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाद दिया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी बात कही।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 29 Jun 2023 04:15 PM (IST)
पीटीआई, पटना। विपक्षी दलों की एकता के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समान नागरिक संहिता को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों की एकता को लेकर पूछे प्रश्न का भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी बात कही।
हर कोई राज्य में आने के लिए स्वतंत्र: कुमार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को लखीसराय दौरे से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर कोई राज्य में आने के लिए स्वतंत्र है।
बता दें कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है। वहीं, किसी शीर्ष भाजपा नेता की भी पहली यात्रा है।शाह के इस दौरे को 2024 के आम चुनाव से पहले चर्चा करने और एक रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित यात्रा के तौर पर देखा जा रहा है।
नीतीश ने दूसरी बार टाला सवाल
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बात की। हालांकि, वह मीडिया की ओर से समान नागरिक संहिता पर मोदी सरकार के जोर दिए जाने के सवालों को टाल गए।
यह दूसरी बार है जब सीएम ने यूसीसी का सवाल टाला है। इससे पहले विपक्षी एकता की बैठक के बाद गर्मी ज्यादा होने का हवाला देते हुए यूसीसी (UCC, समान नागरिक संहिता) का सवाल टाल दिया था।
नीतीश बोले- बैठक खत्म हो गई...
मुख्यमंत्री ने अमित शाह की लखीसराय यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में बस इतना ही कहा कि हर कोई यहां आने के लिए स्वतंत्र है। हर किसी को बिहार आने का अधिकार है।
बता दें कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। इस बैठक को लेकर जब सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक खत्म हो गई है... हम इस पर बाद में बोलेंगे।बता दें कि शाह गुरुवार दोपहर यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लगभग 150 किलोमीटर दूर मुंगेर जिले के लखीसराय के लिए रवाना होंगे। वह लखीसराय में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे।
शाह का सम्राट ने किया स्वागतभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उनका स्वागत किया। शाह का वहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने से पहले भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में भी पूजा-अर्चना का कार्यक्रम भी था।
पटना में जगह-जगह लगे पोस्टर
शाह ने आखिरी बार लगभग तीन महीने पहले राज्य का दौरा किया था। इस बीच उनके लखीसराय दौरे से पहले महागठबंधन दलों और भाजपा के समर्थकों ने हवाई अड्डे के पास और पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं।
महागठबंधन के समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर में मणिपुर में हिंसा और केंद्रीय एजेंसियों- सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के दुरुपयोग के लिए भाजपा नेतृत्व की आलोचना की।गठबंधन की ओर से लगाए गए कुछ पोस्टरों में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले में भाजपा नेताओं की कथित चुप्पी पर भी सवाल उठाया गया है।
पोस्टर से पार्टी का लेना-देना नहीं: जदयू प्रवक्ता
दूसरी ओर भाजपा समर्थकों ने इसके खिलाफ विपक्षी एकता की आलोचना करते हुए पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर युद्ध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी का इन पोस्टरों से कोई लेना-देना नहीं है।
यह पोस्टर कार्यकर्ताओं ने ही बनाए हैं और उन्होंने ही इन्हें शहर में लगाया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टरों में दिए गए संदेशों में कुछ भी गलत नहीं है और उन्होंने जानना चाहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार द्वारा लोगों से किए गए वादों का क्या हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।