Nitish Kumar: तीसरे चरण से पहले नीतीश ने चल दी चाल, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये आदेश
Bihar Politics बिहार में वोटिंग कम होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरी दांव चला है। उन्होंने गांव और पंचायत वाला फॉर्मूला चला है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी के पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए हैं। कार्यकर्ताओं ने इसपर काम करना शुरू कर दिया है।
राज्य ब्यूराे, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में मतदान प्रतिशत गिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वर्चुअल मीटिंग में नीतीश कुमार ने अपने पदाधिकारियों को कई उपाय बताए हैं जिससे की मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को जब प्रदेश कार्यालय से पार्टी के पांच लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की तो उस समय भी उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को मतदान के गिर रहे प्रतिशत को संभालने को ले विशेष हिदायत दी थी। उन्होंने अपने नेताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए हैं।
गांव जाकर मताधिकार के महत्व को बताएंगे
नीतीश कुमार के बताए उपाय के अनुसार जदयू के पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के स्तर पर उनके संगठन से जो लोग जुड़े हैं वे अपने पंचायत के गांव-गांव घूमेंगे। इस अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि उनके मताधिकार का कितना महत्व है। अगर वह वोट नहीं करते हैं तो किस तरह से यह नुकसानदेह है।जिनके लिए वह जीत की सोचते हैं उसका नुकसान होता है वोट नहीं देने से। इस तरह की बातें उस समय लोगों को सामूहिक रूप से बताया जाएगा जब गांव में कुछ लोग एक जगह जमा रहते हैं।
इस क्रम में जदयू द्वारा अपने प्रत्याशी के समर्थन की बात भी की जाएगी। पंचायत स्तर के पदाधिकारियों ने हर दिन के इस अभियान की जानकारी जिला स्तर के पदाधिकारी को दिया जाएगा। इस बात की रिपोर्ट भी ली जाएगी कि वोटरों तक मतदाता पर्ची पहुंच रही या नहीं।
घर -घर जाकर भी चलेगा जागरूकता
पंचायत स्तर पर काम कर रही जदयू की जो टीम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकलेगी वह घर-घर घूमकर भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।