Move to Jagran APP

Nitish Kumar: ...तो इस वजह से PM मोदी के नामांकन में नहीं जा सके CM नीतीश कुमार, सामने आई ये वजह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अस्वस्थ हो गए। इस वजह से उनके सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होना था। अस्वस्थता की वजह से उनका यह कार्यक्रम टल गया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी की पुण्यतिथि भी 14 मई को है। वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रति वर्ष पटना के कंकड़बाग स्थित मंजू सिन्हा स्मृति पार्क जाते रहे हैं।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 14 May 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव के बीच CM नीतीश कुमार पड़े बीमार, नहीं जा सके वाराणसी
राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Health News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अस्वस्थ हो गए। इस वजह से उनके सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होना था।

अस्वस्थता की वजह से उनका यह कार्यक्रम टल गया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि भी 14 मई को है। वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रति वर्ष पटना के कंकड़बाग स्थित मंजू सिन्हा स्मृति पार्क जाते रहे हैं।

मुख्यमंत्री को हुआ फीवर

वहां से वह अपने पैतृक गांव कल्याणबिगहा जाकर मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते थे। मगर अस्वस्थता की वजह से वह कार्यक्रम स्थगित हो गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री ज्वर से पीड़ित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : एक टिकट से दो खेल! NDA-RJD का 4 जून से पहले विधानसभा के लिए अलग दांव, सियासी गोलबंदी तेज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : मुकेश सहनी और कांग्रेस के साथ हो गया घात, 2 कद्दावर नेता BJP में शामिल; क्या बोले सम्राट चौधरी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।