Nitish Kumar: 'पलटी' के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान? विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव मगर हिस्से में आई सिर्फ...
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होना है। 11 सीटों में से सिर्फ दो सीटें ही नीतीश कुमार के खाते में आनी हैं। इन दो सीटों में से एक पर खुद नीतीश कुमार और दूसरी सीट पर खालिद अनवर ने पर्चा भर दिया है। वहीं हम की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य संतोष कुमार सुमन ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया।
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा कोटे के तहत होने वाले विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व खालिद अनवर ने विधान सभा के सचिव कक्ष में अपना पर्चा दाखिल किया। जदयू को इस चुनाव में केवल दो सीटें मिलनी हैं, इसलिए जदयू की ओर से नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई।
वहीं, हम की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य संतोष कुमार सुमन ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया। सभी का कार्यकाल इसी वर्ष मई में समाप्त हो रहा। इस तरह एनडीए की ओर से मंगलवार को दो दलों ने अपने-अपने कोटे के हिसाब से नामांकन कर दिया। अब केवल भाजपा के प्रत्याशियों का नामांकन शेष है।
बीजेपी के हिस्से आएंगी 6 सीटें
विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा के हिस्से में तीन सीटें आ रही। इस हिसाब से एनडीए के छह लोगों को सीटें मिलेंगी। भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। जदयू की ओर से नीतीश कुमार, खालिद अनवर तथा हम के संतोष सुमन के नामांकन के मौके पर एनडीए के तमाम दिग्गज मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, हम नेता व पूर्न मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव,सांसद व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान पार्षद संजय सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।
11 मार्च को नामांकन प्रक्रिया होगी समाप्त
मालूम हो कि विधान परिषद के इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म हो जाएगी। वहीं अगर वोटिंग की जरूरत पड़ी तो वह 11 मार्च को होगा। जो 11 सीटें खाली हो रहीं उनमें जदयू के नीतीश कुमार व खालिद अनवर के अतिरिक्त भाजपा के मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन व संजय पासवान, राजद से राबड़ी देवी व डा. रामचंद्र पूर्वे व कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा का नाम प्रमुख है। राजद व कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या इस सीट पर कटेगा पशुपति पारस का पत्ता? भाजपा ही ना कर दे 'खेला'; सबकी नजरें टिकीये भी पढ़ें- Lalu Yadav: लालू यादव को सम्राट चौधरी ने दिया ओपन चैलेंज, 'मोदी के परिवार' पर छिड़ा सियासी संग्राम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।