Bihar News: करीब 5 लाख किसानों के लिए मुफ्त बिजली को नीतीश कुमार की हरी झंडी, 12 हजार करोड़ की इन योजनाओं का भी शिलान्यास
नीतीश कुमार ने शनिवार को 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत की कुल पांच हजार 471 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत तीन हजार 904 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से चार ग्रिड उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया। इसके अलावा लाख 80 हजार किसानों को 2 हजार 86 करोड़ रुपये की लागत से निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन देने की शुरुआत की गई।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 12 हजार 268 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत की कुल पांच हजार 471 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ये ऊर्जा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य एवं लघु जल संसाधन विभाग की योजनाएं हैं।
इसके तहत तीन हजार 904 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से चार ग्रिड उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया। कृषि विद्युत संबद्ध योजना-2 का कार्यारंभ हुआ।
चार लाख 80 हजार किसानों को मुफ्त बिजली
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्ध योजना-2 के अन्तर्गत चार लाख 80 हजार किसानों को 2 हजार 86 करोड़ रुपये की लागत से निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन देने की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या बढ़ भी सकती है।ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि ''मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क'' योजना के तहत कुल दो हजार 866 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार 584 पथों एवं 5 पुलों का शिलान्यास किया गया। पथों की लम्बाई दो हजार 444 किमी तथा पुलों की लम्बाई 148 मीटर है।
992 करोड़ की लागत से 937 पथों का शिलान्यास
''मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम'' के अन्तर्गत कुल 992 करोड़ की लागत से 937 पथों का शिलान्यास किया गया। इनकी कुल लम्बाई एक हजार 638 किलोमीटर है।मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन के योजना तहत एक हजार 242 करोड़ की लागत से 350 पथों का शिलान्यास किया गया जिसकी कुल लम्बाई एक हजार 171 किलोमीटर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।