Move to Jagran APP

Bihar News: करीब 5 लाख किसानों के लिए मुफ्त बिजली को नीतीश कुमार की हरी झंडी, 12 हजार करोड़ की इन योजनाओं का भी शिलान्यास

नीतीश कुमार ने शनिवार को 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत की कुल पांच हजार 471 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत तीन हजार 904 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से चार ग्रिड उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया। इसके अलावा लाख 80 हजार किसानों को 2 हजार 86 करोड़ रुपये की लागत से निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन देने की शुरुआत की गई।

By Arun Ashesh Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 02 Mar 2024 07:16 PM (IST)Updated: Sat, 02 Mar 2024 07:16 PM (IST)
करीब 5 लाख किसानों के लिए मुफ्त बिजली को नीतीश कुमार की हरी झंडी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 12 हजार 268 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत की कुल पांच हजार 471 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ये ऊर्जा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य एवं लघु जल संसाधन विभाग की योजनाएं हैं।

इसके तहत तीन हजार 904 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से चार ग्रिड उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया। कृषि विद्युत संबद्ध योजना-2 का कार्यारंभ हुआ।

चार लाख 80 हजार किसानों को मुफ्त बिजली

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्ध योजना-2 के अन्तर्गत चार लाख 80 हजार किसानों को 2 हजार 86 करोड़ रुपये की लागत से निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन देने की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या बढ़ भी सकती है।

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि ''मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क'' योजना के तहत कुल दो हजार 866 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार 584 पथों एवं 5 पुलों का शिलान्यास किया गया। पथों की लम्बाई दो हजार 444 किमी तथा पुलों की लम्बाई 148 मीटर है।

992 करोड़ की लागत से 937 पथों का शिलान्यास

''मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम'' के अन्तर्गत कुल 992 करोड़ की लागत से 937 पथों का शिलान्यास किया गया। इनकी कुल लम्बाई एक हजार 638 किलोमीटर है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन के योजना तहत एक हजार 242 करोड़ की लागत से 350 पथों का शिलान्यास किया गया जिसकी कुल लम्बाई एक हजार 171 किलोमीटर है।

लोहिया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

603 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सुपौल का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग की छह हजार 559 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से कुल तीन हजार 957 पथों एवं 344 पुलों का शिलान्यास किया गया।

लघु जल संसाधन विभाग की कुल एक हजार 201 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से एक हजार 101 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में शामिल विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को योजनाओं की जानकारी दी।

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने क्या कहा?

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने बताया कि ऊर्जा विभाग की कुल एक हजार 818 करोड़ रुपये की लागत से चार ग्रिड उपकेन्द्रों- मीठापुर एवं दीघा (पटना), भोरे (गया) तथा पलासी (अररिया) उपकेन्द्रों एवं 242 सर्किट किलोमीटर संचरण लाईनों का उद्घाटन किया गया।

इसके अलावा राज्य योजना अन्तर्गत कुल एक हजार 458 करोड़ की लागत से 86 पथों एवं 339 पुलों का भी शिलान्यास किया गया। इसमें पथों की लम्बाई 61 किमी तथा पुलों की लम्बाई 13 हजार 995 मीटर है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह ग्रामीण कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।

PM Modi: पीएम मोदी को पहनाई जा रही थी माला, बगल में खड़े नीतीश का प्रधानमंत्री ने यूं खींच लिया हाथ; Video

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.