दीवाली बाद नीतीश सरकार ने युवाओं को दे दी एक और खुशखबरी, 4500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी; पढ़ें डिटेल
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4500 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार ने युवाओं को एक और खुशखबरी दे दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4500 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया है। इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया भी पहली नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। संबंधित पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 नवंबर तक कर सकेंगे।राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ अफसरों का काम सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व कल्याण केंद्रों पर आशाकर्मियों व अन्य देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करना होगा। जिन 4500 पदों पर नियुक्ति होनी है, उनमें 797 अनारक्षित पद हैं।
पिछड़े वर्ग के लिए 640 पद
इनमें ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1243 पद,अनुसूचित जनजातियों के लिए 55 पद, ईबीसी के लिए 1170 पद, पिछड़े वर्ग के लिए 640 जबकि डब्ल्यूबीसी के लिए 168 पद होंगे।संबंधित पद के उम्मीदवारों के पास भारतीय या राज्य नर्सिंग परिषद की कम से कम बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।