Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया', बिहार को स्पेशल स्टेटस न मिलने पर बोले लालू यादव
बिहार को स्पेशल स्टेटस न मिलने पर लालू यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। लालू यादव ने गुरुवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार ने अब आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने आम बजट 2024 को निराशानजक भी कहा। वहीं एक्स पर लालू यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट आम आदमी के दिल पर खंजर है।
जागरण टीम, पटना। केंद्रीय बजट 2024 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने "निराशाजनक" बताया है। वहीं, बिहार को विशेष दर्जा न मिलने पर उन्होंने कहा, "उन्होंने (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) आत्मसमर्पण कर दिया है।"
लालू यादव ने आगे कहा कि आज जो कुछ भी भाजपा कह रही है, कर रही है, उसी का गुणगान कर रहे हैं CM नीतीश कुमार। नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को तो पूरी तरह से त्याग चुके हैं।
लालू ने कहा कि नीतीश अब छोटे से आर्थिक आवंटन को ही विशेष पैकेज, विशेष आर्थिक मदद, विशेष आर्थिक सहायता, इत्यादि बताकर अपनी नाकामी और राजनीतिक अवसरवाद व आत्मसमर्पण को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बजट को लेकर एक्स पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- "एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट, आम आदमी के दिल पर... खंजर है ये बजट"।
#WATCH | Patna, Bihar: On Union budget 2024, Former Bihar CM and RJD president Lalu Prasad Yadav says, "It was disappointing..."
On Bihar not getting special status, he says, "He (Chief Minister Nitish Kumar) has surrendered." pic.twitter.com/JOW1MvGRoP
— ANI (@ANI) July 25, 2024
विशेष पैकेज के नाम पर बिहार को गुमराह करने की कोशिश- राजद
राजद ने आम बजट में मिले विशेष पैकेज को बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश बताया है। बुधवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी और आरजू खान ने कहा कि बजट में अधिसंख्य पुरानी योजनाओं को री-पैकेजिंग कर लगभग 58 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिखाया गया है।
हकीकत तो यह है कि बिहार के एनडीए सांसदों की तुलना में कम सांसदों वाली तेलगु देशम पार्टी विशेष पैकेज के रूप में आंध्र प्रदेश के लिए बिहार से ज्यादा राशि और कई नई योजनाएं लेने में कामयाब रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।