Nitish Kumar को लेकर Mukesh Sahani की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- लोकसभा चुनाव के बाद...
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार रिटायर हो जाएंगे। सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी भी 2025 तक समाप्त हो जाएगी। उनके कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़ रहे हैं। सहनी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मुकेश सहनी ने मंगलवार को दावा किया कि इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार रिटायर हो जाएंगे और उनकी पार्टी भी खत्म हो जाएगी।
जब पत्रकारों ने पूछा कि वीआईपी के कई नेताओं ने जदयू ज्वाइन कर ली है, इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड खुद वेंटिलेटर पर है, वो दूसरी पार्टी को क्या तोड़ेंगे। एक-दो आदमी को रोड से उठाकर ज्वाइन करवा लेने से कुछ नहीं होगा।
'नीतीश जी को बताना चाहिए...'
उन्होंने आगे कहा, "नीतीश जी को बताना चाहिए कि क्या 2025 तक उनकी पार्टी रहेगी? मैं आपको बताता हूं कि नीतीश जी इस चुनाव के बाद रिटायर हो जाएंगे और उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी। हमारे साथ उनकी पार्टी के सैकड़ों लोग रोज जुड़ रहे हैं, लेकिन हम लोग मीडिया में नहीं लाते हैं। हमारे पास सारे कार्यकर्ता नीतीश जी के पास से ही आए हैं"।प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों को मूर्ख मत समझिए। आपने 2014-19 में जो वादा किया था वो वादा पूरा हुआ या नहीं ये बात बिहार के लोगों को बताइए। 2 करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा हुआ या नहीं... विदेश से कालाधान आया या नहीं... बिहार को विशेष पैकेज देना था, वो आपने दिया या नहीं, ये बताइए..."।
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि यहां आकर सिर्फ दुनियादारी का भाषण मत दीजिए। इधर आकर भाषण और राशन मत कीजिए। हमें वो बताइए जो आपने किया है। बेमतलब की बात मत कीजिए।
मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी पर करोड़ों का चंदा लेने का आरोप लगाया। सहनी ने कहा कि आप धंधा देते हो चंदा लेते हो। हमें तो आप गाली दीजिए, हम लोग गरीब आदमी हैं। गरीब का माई-बाप नहीं होता है। हम लोग तो वैसे भी छोटी पार्टी हैं, जितना टारगेट करना है कीजिए।
ये भी पढ़ें- Pawan Singh के सवाल पर 'हाइपर' हो गए उपेंद्र कुशवाहा! बोले- जिसके ऊपर नरेंद्र मोदी का हाथ...ये भी पढ़ें- PM Modi Rally: 'बिहार में लालटेन से नहीं होगा मोबाइल चार्ज', RJD पर प्रधानमंत्री मोदी का कटाक्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।