दरभंगा एम्स पर बिहार में सियासी उबाल: नीतीश को सुशील मोदी ने बताया अहंकारी, CM ने भी रखी अपनी बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एम्स के लिए दी गई जमीन को उपयुक्त बताया है। वहीं सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय न मिलने देने के लिए ही अड़ंगेबाजी की गई है। एनडीए की सरकार गिरने के कारण भूमि आवंटन प्रक्रिया रुकी।
By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh SahuUpdated: Mon, 12 Jun 2023 09:57 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के दरभंगा के शोभन में बनने जा रहे एम्स को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले में अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दल भाजपा को जवाब दिया है।
इधर, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश को अहंकारी बताते हुए हमला बोला है। ऐसे में एम्स को लेकर बिहार की सियासत में उबाल आना लाजमी है।दरअसल, इस एम्स के लिए दी गई जमीन को उपयुक्त नहीं मानने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र पर राज्य सरकार हैरान है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि शोभन में एम्स के लिए राज्य सरकार ने जो जमीन दी है, वह पूरी तरह से उपयुक्त है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो पूर्व में केंद्रीय मंत्री थे, उन्होंने आरंभ में यह स्वीकार किया था कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में ही एम्स बनाएंगे। पर वहां की स्थिति ठीक नहीं थी।
हम लोगों ने तय किया हुआ है कि डीएमसीएच को और भी बड़ा बनाएंगे। पीएमसीएच की तरह उसका भी विस्तार किया जाएगा। वह बिहार का दूसर मेडिकल कॉलेज है।उन्होंने कहा कि इसके बाद हम लोगों ने डीएमसीएच के बगल में ही जमीन दिखाई। वहां पर काम भी बढ़ा। इसके बाद जब हम दरभंगा के दौरे पर थे तो वहां के डीएम ने शोभन की जमीन दिखाई।सीएम ने कहा कि वह जमीन काफी अच्छी है। हम लोगों ने वहां दो लेन का रास्ता भी दिया, जिसे फोरलेन किया जाना है। पर पता नहीं केंद्र सरकार के पास कोई और दिमाग है।
शोभन में बाहर से आने वाले लोगों को पहुंचने में काफी सहूलियत है। पर जब हम कोई अच्छा काम करने का सुझाव देंगे तो मेरी बात नहीं सुनी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मत कीजिए, आगे जब ये लोग केंद्र से हटेंगे, तब अच्छा-अच्छा काम किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।