Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'एक तरफ PM मोदी, नीतीश जैसे राष्ट्रभक्त दूसरी ओर...', राजद-कांग्रेस पर क्यों भड़की JDU ?

Lok Sabha Elections 2024 बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच एनडीए और आईएनडीआईए नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला है। राजीव रंजन ने कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। देश का भविष्य तय करने वाला यह चुनाव जनता और परिवारवादियों के बीच है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 27 Apr 2024 08:27 PM (IST)
Hero Image
राजद-कांग्रेस पर जदयू प्रवक्ता का अटैक। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा देश के भविष्य को तय करने वाला यह चुनाव जनता व परिवारवादियों के बीच है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है।

राजीव रंजन ने कहा कि इस बार के चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार जैसे राष्ट्रभक्त व जनता के हित के हित को चाहने वाले नेता हैं तो, दूसरी तरफ परिवार की जमींदारी बचाए रखने की इच्छा रखने वाले लोग हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि परिवारवादियों के राज में जहां सिर्फ एक खास परिवार और उनकी पालकी ढोने वालों का विकास होता था, वहीं नीतीश राज में पहली बार आम जनता के दरवाजे पर विकास पहुंचने लगा।

उन्होंने दावा किया कि नीतीश राज के समाजवादी मॉडल के कारण ही आज बिहार की 10.64 प्रतिशत की विकास दर देश के विकास दर से भी अधिक है।

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार जहां देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। वहीं, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस विकास की खासियत यह है कि इससे किसी खास परिवार के बजाय आम लोगों को फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मोदी हैं तो नौकरी मिलना नामुमकिन है', Tejashwi Yadav का PM मोदी पर अटैक, बोले- डिप्रेशन में NDA

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी हार मान ली : माकपा

माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी हार मान ली है। यह भाजपा नेताओं के भाषणों से जनता भी महसूस कर रही है। दो चरणों के मतदान से एनडीए के सारे किले ध्वस्त हो गए है और आइएनडीआइए को महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई लाभ भाजपा को नहीं मिलते दिखाई दे रहा है। जनता भाजपा और उसके सहयोगियों को पराजित करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रही है।

Bihar Politics: 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए लिटमस टेस्ट साबित होगा लोकसभा इलेक्शन, इन नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।