Move to Jagran APP

'बार-बार तुम जो बबुआ...', तेजस्वी यादव के गाने पर बिहार में सियासत तेज, JDU ने भी इसी अंदाज में कर डाला पलटवार

Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मंच से गोविंदा का एक गाना गाकर भाजपा और जदयू पर निशाना साधा था। अब उसी अंदाज में जदयू ने पलटवार कर दिया है। जदयू प्रवक्ता ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अंत में लिखा कि भाई-बहन माई-बाप को टिकट बाटोगे जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:18 AM (IST)
Hero Image
जदयू ने तेजस्वी यादव को गाने के अंदाज में दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है। बिहार के पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव ने रविवार को दिल्ली में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गोविंदा के गाने के जरिए भाजपा पर हमला बोला। अब जदयू ने उसी अंदाज में तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। 

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि तुम तो बड़े घपलेबाज हो, सत्ता में आते हो तो सनम लूट मचाते हो, मां-बाप की पार्टी पर खूब इतराते हो, बार-बार तुम जो बबुआ ऐसा करोगे, भाई-बहन, माई-बाप को टिकट बाटोगे,  जनता रूठ जाएगी तो बेरोजगार घूमोगे।

महारैली में शामिल हुए थे तेजस्वी

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इंडी गठबंधन (INDIA Alliance) की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से कहा कि जब जब हमलोग आवाज उठाते हैं तो उनका (बीजेपी) सेल ईडी सीबीआइ को लगाते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी (Lalu Yadav) को कई बार सताया गया। मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि उनकी मां पर, उनकी बहनों पर, उनके जीजाओं पर, यहां तक कि उनके सभी रिश्तेदारों पर मुकदमे चल रहे हैं। इसके बाद, गोविंदा के गाने के जरिए भाजपा पर घेरा। 

यह भी पढ़ें-


Tejashwi Yadav: 'मेरी मां, बहनों और जीजाओं पर...', महारैली के मंच पर भावुक हो गए तेजस्वी; लोगों से कर दी ये अपील

Chirag Paswan: वैशाली सीट से वीणा देवी को क्यों मिला टिकट? चिराग को पहले मिल चुका है धोखा, आखिर क्या रही मजबूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।