Bihar Politics : 'नीतीश कुमार टाइट हो गए... 6-5 का खेल चल रहा', बिहार में सियासी कयासों के बीच BJP का रिएक्शन
बिहार में चल रही सियासी अटकलबाजी के बीच भाजपा ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश के वंशवादी राजनीति के बयान और रोहिणी आचार्य के एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा है।
लालू को भाजपा का डर दिखाते हैं नीतीश : गिरिराज
#WATCH | Delhi: On Bihar CM & JD(U) leader Nitish Kumar's statement on dynastic politics and Rohini Acharya's tweet, Union Minister Giriraj Singh says, "Yahan (Bihar) 6-5 ka khel chal raha hai, dono hard bargainer hai...The moment Nitish Kumar jibed on dynastic politics using… pic.twitter.com/ACjOpLcX86
— ANI (@ANI) January 25, 2024
राहुल गांधी ज्ञान यात्रा पर आओ : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कुछ नहीं पता है वो क्यों बयान देते हैं, किस पर बयान देते हैं, गठबंधन है कि नहीं है, बस चल रहे हैं.. मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि आप भारत न्याय यात्रा को छोड़ो, ज्ञान यात्रा पर आओ। ज्ञान अगर हो गया तो सब कुछ हो गया है।..."उन्होंने आगे कहा, "आम उम्मीदवार देने की मानसिकता उस दिन भी नहीं थी और आज भी नहीं है जहां स्वार्थों का मेल जोल हो वहां आम उम्मीदवार कहां होगा। आम उम्मीदवार तब होता है जब स्वार्थहीन गठबंधन हो।"यह भी पढ़ेंBihar Politics : बिहार में फिर हलचल तेज, Nitish Kumar के करीबी नेता दिल्ली रवाना, BJP अध्यक्ष को भी अमित शाह ने अचानक बुलाया Nitish Kumar: नीतीश कुमार फिर मिलाएंगे NDA से हाथ? बिहार विधानसभा में ये है सीटों का गणित Bihar Politics: 'मैं नीतीश-लालू को चेतावनी देता हूं...', गिरिराज सिंह ने दिखाए तेवर; अब किस बात पर निकली भड़ास Bihar Politics : JDU का चुनावी एजेंडा क्लियर, ध्रुवीकरण के लिए चुन लिया ये मुद्दा, I.N.D.I.A को भी दिया बड़ा संदेश#WATCH | Delhi: Union Minister Giriraj Singh says, "Rahul Gandhi is such a person who does not know anything, why does he give statements, on what is he giving statements, is there an alliance or not, he is just walking...I would suggest to him that he should leave the Bharat… pic.twitter.com/vwTnfnE8M5
— ANI (@ANI) January 25, 2024