Nitish Kumar ने लॉन्च की बिहार लघु उद्यमी योजना, 3 किस्तों में मिलेंगे 2 लाख रुपये; आज ही करें Apply
बिहार में जब जाति आधारित गणना की गयी थी तब सरकार ने इसके साथ ही सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कराया था। इस सर्वे में यह बात सामने आयी थी कि 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी छह हजार रुपए से भी कम है। इन परिवारों को स्वाबलंबी बनाने को केंद्र में रख सरकार ने बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Laghu Udyami Yojana मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार लघु उद्यमी योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इस योजना के तहत आवेदन के लिए वेब पोर्टल का लॉन्च किया गया। आवेदन के लिए पोर्टल अगले 15 दिनों तक खुला रहेगा।
क्या है यह योजना?
बिहार में जब जाति आधारित गणना की गयी थी तब सरकार ने इसके साथ ही सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति का भी सर्वे कराया था। इस सर्वे में यह बात सामने आयी थी कि 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी छह हजार रुपए से भी कम है।
इन परिवारों को स्वाबलंबी बनाने को केंद्र में रख सरकार ने बिहार लघु उद्यमी योजना को शुरू किया है। इसके तहत ऐसे परिवारों के एक-एक सदस्य को अपना रोजगार आरंभ करने को ले सरकार तीन किस्तों में दो लाख रुपए उपलब्ध कराएगी। इस राशि को सरकार वापस नहीं लेगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने 'बिहार लघु उद्यमी योजना' का शुभारंभ एवं पोर्टल का लोकार्पण किया।
इस योजना के तहत प्रदेश के 94 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।#RojgarMatlabNitishSarkar #laghuudyamiyojana#JDU #NitishKumar… pic.twitter.com/twi8iIUr5i
— Janata Dal (United) (@Jduonline) February 5, 2024
61 तरह के रोजगार को इस योजना में किया गया है शामिल
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 61 तरह के रोजगार को शामिल किया गया है। इनमें हैंडीक्राफ्ट व ग्रामीण स्तर पर शुरू किए जाने वाले छोटे-छोटे कामकाज शामिल हैं।
अगले 15 दिनों तक किए जा सकेंगे आवेदन
उद्योग विभाग की देखरेख में संचालित होने वाली बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए बने पोर्टल पर अगले 15 दिनों तक आवेदन किए जा सकेंगे। इन आवेदनों की स्क्रूटनी कर एक तय अवधि में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तर्ज पर लाभार्थी का चयन किया जाएगा।एक साल में जिस संख्या में लोगों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाना है उस संख्या के हिसाब से नियमित रूप से बीच-बीच में पोर्टल को खोला जाएगा। आवेदक को राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 'मोदी सरकार की साजिश नाकाम...', झारखंड में CM चंपई के विश्वास मत हासिल करने पर बोली RJDये भी पढ़ें- Bihar Politics: ये तीन विधायक क्यों नहीं गए हैदराबाद? बगावत की तैयारी तो नहीं! इस कांग्रेस विधायक ने कर दिया क्लियर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।