लालू से सियासी चर्चा करने राबड़ी के घर पहुंचे नीतीश, I.N.D.I.A की बैठक के बाद सीट शेयरिंग पर किया ये खुलासा
Nitish Kumar Meets Lalu Yadav आईएनडीआई की बैठक के बाद शनिवार को अचानक हुई नीतीश और लालू की मुलाकात ने बिहार के सियासी गलियारों में अटकलें तेज कर दी हैं। इस मुलाकात से पहले नीतीश सीट शेयरिंग का बयान दे चुके थे। वहीं प्रदेश स्तर पर सरकारी छुट्टियां घटाने को लेकर भी उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस अच्छठा बताया था।
By Edited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 02 Sep 2023 03:26 PM (IST)
Nitish Kumar Meets Lalu Yadav : जागरण टीम, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अचानक ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए घर पहुंच गए।
पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दोनों की मुलाकात और चर्चा हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई में आईएनडीआईए की बैठक हुई थी। इसमें दोनों ही नेताओं ने शिरकत की थी।
मुंबई से लौटने के बाद घर पर हुई नीतीश और लालू की इस मुलाकात की सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले शनिवार सुबह मंत्री सुमित कुमार सिंह के आवास पर भी नीतीश कुमार गए थे। उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे।
सीट शेयरिंग पर इसी महीने पूरा हो जाएगा काम : नीतीश
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को ले आईएनडीआईए की सीट शेयरिंग का काम इसी महीने (सितंबर) पूरा हो जाएगा।
हमने कहा है कि हम इसी महीने सब काम करना चाहते हैं। सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।राजधानी में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम से लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।