Move to Jagran APP

'जदयू का कोई विधायक नेटवर्क से बाहर नहीं...', RJD के 'खेला' वाले दावे पर नीतीश के करीबी मंत्री की दो टूक

बिहार में फ्लोरटेस्ट को लेकर रस्सकसी का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। राजद खेला होने का दावा कर रही है। राजद नेता जदयू के कई विधायकों के गायब होने का दावा कर रहे हैं। इस बीच जदयू नेता श्रवण कुमार ने राजद को दो टूक जवाब दिया है।

By Arun Ashesh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 08 Feb 2024 07:25 PM (IST)
Hero Image
बिहार में फ्लोरटेस्ट को लेकर रस्सकासी का दौर जारी। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधानसभा में सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा है कि जदयू के कोई विधायक नेटवर्क एरिया से बाहर नहीं हैं। सब संपर्क में हैं। लगातार बातचीत हो रही है। वे गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि उनके दल के कुछ विधायक विपक्ष के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि सभी दलों के विधायक समझदार हैं। विश्वासमत के समय उन्हें अमृत और विषय का चयन करना है। भला कोई क्यों विष का चयन करेगा। कुमार ने कहा कि 11 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

नीतीश के साथ हैं सभी विधायक

जदयू के अलावा भाजपा और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के सभी विधायक चट्टानी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में 12 फरवरी को मतदान करेंगे।

कांग्रेस पर कसा तंज

मंत्री ने कहा कि जिन दलों को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, वह उन्हें हैदराबाद या अन्य सुरक्षित जगहों पर ले गए हैं। जदयू के सभी विधायक क्षेत्र में हैं। नेतृत्व के लगातार संपर्क में हैं।

नंबर के समीकर पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि सरकार के पक्ष में 128 विधायक हैं। विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 114 है। ऐसे में सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल करने जा रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद छोड़ने की सलाह भी दी।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar : मैं दो बार इधर उधर गया था..., नीतीश कुमार ने 24 घंटे में फिर दोहराई यह बात; बोले- अब यहीं रहूंगा

बिहार में होगा 'खेला'? कांग्रेस के बाद BJP भी अलर्ट, विधायकों को पटना से बोधगया ले जाने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।