Move to Jagran APP

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के चौके पर सम्राट चौधरी का छक्का, बिहार में 94 लाख नौकरी देने का कर दिया एलान

Bihar Political News बिहार में नई सरकार बनते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ी बात कह दी है। एक तरह से उन्होंने तेजस्वी यादव के चौके पर छक्का मारा है। दरअसल उन्होंने 94 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कह दी है। इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान सम्राट चौधरी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर भी बातचीत की।

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 06 Feb 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi बिहार में एनडीए सरकार बनते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बड़ा एलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने अपनी सरकार का टारगेट के बारे में भी खुलकर बात की है।

मीडिया द्वारा पूछा गया कि पहली बार आप बजट पेश करेंगे, उसमें किस बात का ध्यान रखा जाएगा। इसपर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण पर मेन फोकस होगा। 

उनहोंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी गरीब कल्याण ही मकसद है। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि वह 10 लाख नौकरी देंगे, हमने तो 94 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।      

जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत

वहीं, उन्होंने फ्लोर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) के पास पूर्ण बहुमत है। वहीं, तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी को मिलाकर सदन में 128 विधायक हैं, इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो खुद सोचिए वे लोग अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें-

JDU MLC राधाचरण के खिलाफ ED का एक और बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bihar Politics: नीतीश के जाने से Congress को बिहार में क्या होगा फायदा? पार्टी ने RJD को सौंपी अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।