Move to Jagran APP

नीतीश कुमार ने 'खेला' पिछड़ा कार्ड, पिंटू सहित चार JDU सांसदों का कटा टिकट; अब ये नए चेहरे बुलंद करेंगे झंडा

Bihar Politics नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की जदयू पार्टी ने रविवार को उन सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जिन पर वह चुनाव लड़ रही है। इसमें पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को विशेष महत्व दिया है। जहां 12 मौजूदा सांसदों ने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है वहीं सीतामढी और सीवान के वर्तमान सांसदों का टिकट कट गया है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फोटो- जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi एनडीए में हुए सीट शेयरिंग के तहत मिले 16 सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नामों की रविवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। प्रत्याशियों में 12 नाम ऐसे हैं, जो वर्तमान में भी जदयू (JDU) के सांसद हैं। सीतामढ़ी, सिवान व किशनगंज में जदयू ने अपने प्रत्याशी को बदला है।

वहीं, जदयू को सीट शेयरिंग (JDU MP Candidate) के तहत इस बार शिवहर की सीट मिली है, जहां से उसने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को प्रत्याशी बनाया है। लवली आनंद Lovely Anand) सहित जदयू ने दो महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सिवान में कविता सिंह की जगह रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को जदयू ने प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को ही उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ली थी। इसके अलावा, सीतामढ़ी सांसद सनील कुमार पिंटू का भी टिकट कट गया है। 

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह व राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।

पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का विशेष रूप से ख्याल रखा

सामाजिक समीकरण के तहत पिछड़ा व अतिपिछड़ा को अधिक सीटें सामाजिक समीकरण के तहत जदयू ने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का विशेष रूप से ख्याल रखा है। दोनों को जोड़कर 11 सीटें दी गई हैं।

पिछड़ा वर्ग से छह तथा अति पिछड़ा वर्ग से जदयू ने पांच लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है। सवर्ण समाज से तीन, दलित से एक तथा अल्पसंख्यक समाज से एक को प्रत्याशी बनाया गया है।

जदयू के प्रत्याशियों की सूची

1. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (वर्तमान सांसद)

2. झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (वर्तमान सांसद)

3. सुपौल- दिलेश्वर कामत (वर्तमान सांसद)

4. कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी (वर्तमान सांसद)

5. पूर्णिया- संतोष कुमार (वर्तमान सांसद)

6. मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव (वर्तमान सांसद)

7. गोपालगंज - डॉ. आलोक कुमार सुमन (वर्तमान सांसद)

8. भागलपुर- अजय कुमार मंडल (वर्तमान सांसद)

9. बांका- गिरधारी यादव (वर्तमान सांसद)

10. मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (वर्तमान सांसद)

11. नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (वर्तमान सांसद)

12. जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद (वर्तमान सांसद)

13. शिवहर - लवली आनंद (नयी सीट)

14. सीतामढ़ी -देवेश चंद्र ठाकुर (नए प्रत्याशी)

15. किशनगंज-मुजाहिद आलम (नए प्रत्याशी)

16. सिवान- विजयलक्ष्मी देवी (नए प्रत्याशी)

यह भी पढ़ें-

'अब मैं मंत्री बनूंगा...', Gopal Mandal का नया दावा, JDU से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने की बताई बड़ी वजह

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आज इन 9 जिलों में होगी बारिश; पटना में तीन डिग्री तक गिरा पारा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।