Bihar Politics: विशेष राज्य के दर्जे पर JDU भी मारेगी पलटी? नीतीश के करीबी नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Bihar Special Status बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले पर अब जेडीयू सहित एनडीए के सहयोगी दलों का सुर नरम दिख रहा है। कोई नीति आयोग तो कोई और बहाना देकर पल्ला झाड़ रहा है। इसी क्रम में जेडीयू नेता राजीव रंजन ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को ले जदयू नेताओं के सुर थोड़े मद्धम पड़े हैं। जदयू नेता अब विशेष पैकेज की बात अधिक कर रहे। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक केंद्र सरकार बिहार को विशेष पैकेज उपलब्ध करा दे।
जेडीयू के सुर नरम
राजीव रंजन ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज जरूर दिया पर यह बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किए जाने में यह नाकाफी रहा। इसलिए केंद्र सरकार से वह अनुरोध करते हैं कि वह विशेष पैकेज के जरिए बिहार की मदद को जारी रखे।
बिहार में तेजी से विकास हो रहा
राजीव रंजन ने कहा कि हर कोई जानता है कि अत्यंत सीमित संसाधनों के बावजूद नीतीश राज में बिहार ने अपने बलबूते विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राज्य की विकास दर लगातार देश के विकास दर से अधिक रही है। इस मामले में बिहार पूरे देश में तीसरे स्थान पर बना है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।