Move to Jagran APP

Bihar Politics: चुनाव-प्रचार के बीच अचानक JDU दफ्तर पहुंच गए नीतीश कुमार, इलेक्शन कैंपेन कमेटी के साथ की अहम बैठक

दूसरे चरण के चुनाव से पहले नीतीश कुमार अचानक बुधवार को प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंच गए। नीतीश कुमार ने यहां चुनाव अभियान समिति के साथ बैठक की। बैठक के संबंध में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि चुनावी सभा में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे और चुनाव अभियान समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया।

By Dina Nath Sahani Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
चुनाव-प्रचार के बीच अचानक JDU दफ्तर पहुंच गए नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो,पटना। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बुधवार को प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां चुनाव अभियान समिति की बैठक मेंशामिल हुए।

इस बारे में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि चुनावी सभा में जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे और चुनाव अभियान समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को निर्देश दिया है कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव पर पैनी नजर रखें।

विजय चौधरी ने बैठक के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में साफ निर्देश दिया है कि सभी चीजों पर गंभीरता से नजर रखी जाए।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दूसरे चरण में पांच सीटों पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं? इसके जवाब में विजय चौधरी ने दावा किया कि दूसरे चरण में भी हम लोग पांचों सीट जीतेंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार भारी अंतर से जीतेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 26 अप्रैल को बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।

चुनाव अभियान समिति की बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और नीरज कुमार समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।