Nitish Kumar : 'हमने विधायक बनाया...' बीमा भारती के धोखे को सह नहीं पाए नीतीश; वोटिंग से पहले खोल दी सारी पोल
Bihar Politics In Hindi बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती को लेकर बयान दिया है। उनके बयान से यह स्पष्ट होता है कि वह बीमा भर्ती के धोखे को सह नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को उन्होंने विधायक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने उन्हें कैबिनेट में भी शामिल किया था। वह एक जिद पर अड़ गई थी।
जागरण टीम, भागलपुर/किशनगंज/पूर्णिया/कटिहार। Bihar Politics In Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) ने 15 वर्ष तक हिंदू-मुस्लिम के बीच फूट डालकर बिहार में डर का माहौल पैदा किया। पति-पत्नी की सरकार में बिहार में जंगलराज था। जब से हम सरकार में आए हैं, बिहार में कोई दंगा नहीं होने दिया।
मुसलमानों के लिए भी काफी काम किया। तलाकशुदा महिलाओं के स्वाबलंबन के लिए काम किया। हर गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी की। मदरसे को आगे बढ़ाया गया। हमारे आने से बिहार की स्वास्थ व्यवस्था में सुधार हुआ है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भागलपुर में अजय मंडल, कटिहार में दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्णिया में संतोष कुशवाहा और किशनगंज में मु. मुजाहिद आलम के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। भागलपुर में रोड शो भी किया।
हमलोग कोई काम अपने बेटा-बेटी के लिए नहीं करते- नीतीश
राजद के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग कोई काम अपने बेटा-बेटी के लिए नहीं करते। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है। ऐसी पार्टियों से दूरी बनाए रखें जो सिर्फ अपनी पत्नी ,बेटे-बेटियों को आगे लाते हैं। आपलोग अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या स्थिति थी और अब क्या है।
नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (राजद) को खुला छोड़ा तो इधर से उधर गड़बड़ी कर रहे थे। बर्दाश्त से बाहर हुआ तो हमलोगों को अलग होना पड़ा। पूर्व मंत्री सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी सभा को संबोधित किया। सीएम ने पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती (Bima Bharti) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हमने उन्हें विधायक बनाया, कैबिनेट में भी शामिल किया। वह जिद पर अड़ी थी कि मुझे मंत्री बना दीजिए। मना कर दिए तो सबकुछ भूलकर इधर से उधर चली गईं। महागठबंधन को विकास व जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार का विकास मेरा एकमात्र लक्ष्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।