Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'अब तो मेरी आदत है सभी को...', लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर CM नीतीश ने दिया जवाब

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 01:07 PM (IST)

    Bihar Politics आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दरवाजा खुला वाले बयान पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है उसपर ध्यान मत दीजिए। बीच में जो गड़बड़ी हुई है उसकी अब जांच करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो मेरी आदत है सभी को नमन करने की।

    Hero Image
    नीतीश कुमार ने लालू यादव के बयान पर दी प्रतिक्रिया (जागरण)

    एएनआई,पटना। Nitish Kumar on Lalu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 'दरवाजा खुला' वाले बयान पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजेदार और काफी सधे अंदाज में जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उसपर ध्यान मत दीजिए। बीच में जो गड़बड़ी हुई है, उसकी अब जांच करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो मेरी आदत है सभी को नमन करने की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे लोग विधानसभा में उधर से आ रहे थे और हमलोग भी इधर से आ रहे थे। इसी दौरान मुलाकात हो गई और हमने नमन किया, फिर उन्होंने भी हमलोगों को नमन किया। इसमें कोई इधर उधर की बात थोड़ी है।

    नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि सबकुछ सही नहीं चल रहा था, इसलिए हमलोग उन्हें छोड़ दिए। अब जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच तो करेंगे।

    कल लालू ने नीतीश कुमार की वापसी को लेकर दिया था बयान

    बता दें कि बीते शुक्रवार को लालू यादव से जब पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए अभी भी दरवाजा खुला है तो इसपर लालू ने कहा था कि अगर आना चाहेंगे तो फिर हमलोग देखेंगे। हमारा दरवाजा तो हमेशा खुला ही रहता है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने के कारण विपक्षी दल उन पर लगातार हमलावर रहा। हालांकि लालू प्रसाद और तेजस्वी के साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों ने नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने में जल्दबाजी नहीं दिखाई।

    नीतीश सरकार के बहुमत साबित करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में भाजपा से सवाल किया था कि इसकी क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार फिर से नहीं पलटेंगे, लेकिन आरोप लगाने के दौरान भी तेजस्वी ने संयम बनाकर रखा। इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही थी, लेकिन आज लालू के बयान आने के बाद यह बात साफ हो चुका है कि राजनीति में कभी किसी के लिए कोई भी दरवाजा बंद नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'नीतीश कुमार तो किसी की भी...', तेजस्वी यादव ने जमकर निकाली भड़ास, कहा- पिछली बार तो धोखा खा गया

    Lalu Yadav: क्या नीतीश कुमार को फिर से मौका देंगे? लालू यादव ने खुद दिया जवाब, बोले- अब आएंगे तो उन्हें...