सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा- शराबबंदी कानून में होगा संशोधन
जदयू के युवा सम्मेलन में सीएम नीतीश ने कहा कि हम वोट के लिए नहीं, बल्कि विकास के लिए काम करते हैं। भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं करेंगे।
By Ravi RanjanEdited By: Updated: Wed, 06 Jun 2018 10:29 PM (IST)
पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शराबबंदी कानून में संशोधन होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस कानून का कोई दुरुपयोग न करे। नीतीश ने कहा कि ''फिलहाल, इस कानून को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हमें फैसले का इंतजार है। मैं जानता हूं कि कुछ लोग 'गछपछ' (हेराफेरी) में लगे रहते हैं। उनपर हमारी नजर है।
परिवार के दम पर बढ़ रहे नेताओं पर हमला
बापू सभागार में युवा जदयू के संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी जैसे नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये युवा नेता परिवार के दम पर आगे बढ़े और जुबानी जंग लड़ रहे। तेजस्वी जैसे नेताओं का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि किसी को कुछ करना नहीं है। दिन भर में पांच बार ट्वीट जरूर किया जा रहा। अगर नई पीढ़ी अपने काम के सहारे आगे नहीं बढ़ेगी तो राजनीति गर्त में चली जाएगी।
शराबबंदी से सबसे अधिक लाभ गरीबों का
नीतीश कुमार ने कहा कि यह आंकड़ा प्रसारित किया जा रहा कि शराबबंदी कानून के तहत सबसे अधिक एससी-एसटी के लोग गिरफ्तार हुए हैं। कोई हमें यह बताए कि आबादी का प्रतिशत क्या है? देखा जाए तो शराबबंदी का सबसे अधिक लाभ गरीबों को ही हुआ है। फिर भी लोगों को बिना कारण परेशानी न हो, इसके लिए शराबबंदी कानून में संशोधन किया जाएगा। फिलहाल, इस कानून को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
विपक्ष के अनाप-शनाप बयान पर नहीं, अपना काम करते हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिनभर अनाप-शनाप बयान देना विपक्ष के लोगों की आदत बन गई है। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता। लोग कहते हैं, आप क्यों नहीं बोलते? मैं इनकी बातों का जवाब देने की बजाय अपना काम करता रहता हूं। हमारी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए जितने काम किए हैं, किसी और सरकार ने नहीं किए। हमें उम्मीद है कि नई पीढ़ी जात-पात और समुदाय से ऊपर उठकर केवल काम के आधार पर वोट करेगी।
जदयू के सफाया का सपना पूरा नहीं होगा
उन्होंने कहा कि जदयू को एलिमिनेट(सफाया) करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह सपना पूरा नहीं होगा। करप्शन, क्राइम और कॉम्युनलिज्म को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपना काम करते रहेंगे। संपूर्ण क्रांति दिवस और पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस संकल्प सभा में नीतीश कुमार सहित सभी नेताओं एवं उपस्थित युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के अलावा नशाखोरी, दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की शपथ ली। इस मौके पर पांच हजार पौधे भी बांटे गए।
परिवार के दम पर बढ़ रहे नेताओं पर हमला
बापू सभागार में युवा जदयू के संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी जैसे नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये युवा नेता परिवार के दम पर आगे बढ़े और जुबानी जंग लड़ रहे। तेजस्वी जैसे नेताओं का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि किसी को कुछ करना नहीं है। दिन भर में पांच बार ट्वीट जरूर किया जा रहा। अगर नई पीढ़ी अपने काम के सहारे आगे नहीं बढ़ेगी तो राजनीति गर्त में चली जाएगी।
शराबबंदी से सबसे अधिक लाभ गरीबों का
नीतीश कुमार ने कहा कि यह आंकड़ा प्रसारित किया जा रहा कि शराबबंदी कानून के तहत सबसे अधिक एससी-एसटी के लोग गिरफ्तार हुए हैं। कोई हमें यह बताए कि आबादी का प्रतिशत क्या है? देखा जाए तो शराबबंदी का सबसे अधिक लाभ गरीबों को ही हुआ है। फिर भी लोगों को बिना कारण परेशानी न हो, इसके लिए शराबबंदी कानून में संशोधन किया जाएगा। फिलहाल, इस कानून को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
विपक्ष के अनाप-शनाप बयान पर नहीं, अपना काम करते हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि टीवी चैनलों पर दिनभर अनाप-शनाप बयान देना विपक्ष के लोगों की आदत बन गई है। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता। लोग कहते हैं, आप क्यों नहीं बोलते? मैं इनकी बातों का जवाब देने की बजाय अपना काम करता रहता हूं। हमारी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए जितने काम किए हैं, किसी और सरकार ने नहीं किए। हमें उम्मीद है कि नई पीढ़ी जात-पात और समुदाय से ऊपर उठकर केवल काम के आधार पर वोट करेगी।
जदयू के सफाया का सपना पूरा नहीं होगा
उन्होंने कहा कि जदयू को एलिमिनेट(सफाया) करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह सपना पूरा नहीं होगा। करप्शन, क्राइम और कॉम्युनलिज्म को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपना काम करते रहेंगे। संपूर्ण क्रांति दिवस और पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस संकल्प सभा में नीतीश कुमार सहित सभी नेताओं एवं उपस्थित युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के अलावा नशाखोरी, दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की शपथ ली। इस मौके पर पांच हजार पौधे भी बांटे गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।