Bihar Special Status: मोदी सरकार ने मोड़ा मुंह, लालू ने भी मांग लिया इस्तीफा; टेंशन में CM नीतीश!
Bihar Special State Status मोदी सरकार ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर दिए अपने लिखित जवाब कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से विशेष राज्य के दर्जे पर फाइनल जवाब आने के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Special State Status बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना संभव नहीं है। मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर यह जवाब दिया है। पंकज चौधरी ने अपने लिखित जवाब कहा है कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के मानदंडों को पूरा नहीं करता है, ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।
केंद्र सरकार के इस जवाब के बाद बिहार का सियासी पारा हाई है। लालू यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार दोनों पर हमला किया है।
क्या बोले लालू यादव?
लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, "पीएम मोदी और नीतीश ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया। जदयू भाजपा के सामने यह कहकर नतमस्तक है कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो, विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें।तुरंत इस्तीफा दें नीतीश कुमार
लालू यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया है। नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 22, 2024
विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें! - जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक।
"नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफ़ा दें, बोला था विशेष राज्य का… pic.twitter.com/0mi1Aj3FK9
रामप्रीत मंडल के सवाल पर केंद्र ने दिया जवाब
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने संसद में सवाल किया था। अब इसपर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब दिया है। अपने लिखित जवाब में पंकज चौधरी ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है।वित्त राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा है कि बिहार विशेष राज्य के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी पुरानी है। नीतीश कुमार और जदयू समेत तमाम राजनीतिक दल जोरशोर से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।