Move to Jagran APP

'परमीशन कौन मांग रहा है?' BJP के गेट बंद वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार, सुशील मोदी को लेकर उठा दिया सवाल

Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से दोस्ती वाले बयान से शुरू हुई सियासी बयानबाजी अब तीखे वार-पलटवार में तब्दील हो गई है। इस क्रम में शुक्रवार को जहां एक ओर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश के लिए गेट बंद होने वाला बयान दिया। वहीं शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने इस पर पलटवार करते हुए खरी-खरी सुनाई है।

By AgencyEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 21 Oct 2023 01:32 PM (IST)
Hero Image
'परमीशन कौन मांग रहा है?' BJP के गेट बंद वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार, सुशील मोदी को लेकर उठा दिया सवाल
एएनआई, पटना। Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिए गए भाजपा से दोस्ती वाले बयान पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (BJP Leader Sushil Modi) पर पटलवार किया है।

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद सुशील मोदी के बयान पर कहा कि सुशील मोदी पहले क्या थे? आप भूल गए हैं... वो कब थे यहां बोलिए...।

सीएम ने पीछे खड़े तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करके कहा कि इसके पिता जी वो पटना यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बने और उनको (सुशील मोदी) बना दिया जनरल सेक्रेटरी। हम कहां थे? इंजीनियरिंग कॉलेज में थे।

वहां के 500 वोट में से साढ़े चार सौ इन्हीं लोगों को दिलवाए, हमारे यहां से भी कोई कैंडिडेट था। उसी से ये लोग जीतकर आए.. तो ये सब पुरानी बातें हैं। जब तक साथ में थे तो ठीक ही काम कर रहे थे।

आजकल बेचारे को तो हटा दिया। हमको तो तकलीफ ही हुई कि डिप्टी सीएम नहीं बना रहे थे। लेकिन फिर भी रोज बोलते रहते हैं... कुछ-कुछ बोलते रहते हैं.. छोड़िए। हमको कुछ नहीं कहना है। खूब छपता है उनका.. खूब छपाओ, लेकिन हमको अब कोई मतलब नहीं है।

तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर सीएम नीतीश कुमार ने सवालों का जवाब देते हुए एकबार फिर दोहराते हुए कहा कि अब हम लोग साथ कर रहे हैं.. ये बच्चा (तेजस्वी) हमलोगों के साथ.. सब खुश हैं।

आप क्या बात करते हैं। हम तो खाली याद कराते हैं कि पहले से कितना बिहार के हित में काम किया गया। सब याद रखिए, इसके अलावे और कुछ नहीं।

हम कहां किसी से कह रहे हैं कि हम आपके साथ हैं। वो लोग केवल बयान देते हैं कि नहीं, हम अलाऊ (अनुमति) नहीं करेंगे। अरे तुम्हारा परमीशन (अनुमति) कोई मांग रहा है?

क्या कहा था सुशील मोदी ने?

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि उनके बयान का ज्यादा मतलब नहीं है, भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है जेदयू के साथ अब भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा... वे कांग्रेस और राजद को डराने के लिए यह बातें कहते हैं।

यह भी पढ़ें : Patna Crime News: बहू पर ऐसी क्रूरता नहीं सुनी होगी, गर्भवती नवविवाहिता को 4 फीट जमीन के नीचे गाड़ा, ससुराल वाले फरार

मोदी ने कहा कि वे राजद और कांग्रेस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी नहीं दी गई तो वे भाजपा में भी जा सकते हैं... भाजपा को कोई भ्रम नहीं है और हमें नीतीश कुमार की आवश्यकता भी नहीं है। अब नीतीश कुमार में बचा क्या है? उनके पास कोई वोट तो बचा नहीं।

यह भी पढ़ें : ऐसा वृक्ष जिससे निकलता था खून, जब पेड़ काटने का दिया आदेश तो... नवरात्र पर दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।