Nitish Kumar: 15 सेकेंड का बयान और पिक्चर साफ! सीट शेयरिंग और कैबिनेट विस्तार पर ये बोले नीतीश कुमार
एनडीए में सीट शेयरिंग और बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी होने वाला है और जैसे ही सबकुछ हो जाएगा जानकारी दी जाएगी। बता दें कि एक दिन पहले चिराग ने कहा था कि सीटों का बंटवारा हो गया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Nitish Kumar News बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीटों का बंटवारा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। नीतीश कुमार ने जबसे एनडीए का दामन थामा है, उसी दिन से सियासी समीकरण बदल गए हैं। कुछ दिनों तक चिराग की नाराजगी की खबरें थी, लेकिन अब वो एनडीए के साथ हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है।
गुरुवार तो जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ ही शब्दों में मात्र 15 सेकेंड में अपनी बात कह दी। नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों का बंटवारा जल्दी हो जाएगा और सभी को रिजल्ट भी पता चल जाएगा।
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ जल्दी से कर लिया जाएगा और आपको सबसे पहले खबर दी जाएगी।
#WATCH Patna: On seat sharing in NDA and Bihar cabinet expansion, Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, "Everything will be done soon... we will inform about everything ..." pic.twitter.com/FlAaREPBXg
— ANI (@ANI) March 14, 2024
चिराग ने कहा- हो गया सीटों का बंटवारा
बता दें कि एनडीए के पार्टनर चिराग पासवन पहले ही कह चुके हैं कि सीटों का बंटवारा हो चुका है। उन्होंने एक्स पर जानकारी दी थी कि समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी। चिराग ने कहा था कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई टेंशन नहीं है और वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
बिहार विधान परिषद चुनाव संपन्न
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। उनको प्रमाण-पत्र भी सौंप दिया गया है। वहीं, अन्य 10 उम्मीदवारों को भी राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। बता दें कि सभी सीटें विधानसभा कोटे की हैं और विधायकों की संख्या के हिसाब से राजग के पक्ष में छह और महागठबंधन के पक्ष में पांच सीटें गई हैं।ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग तो एनडीए के साथ, क्या है चाचा पशुपति का स्टैंड? भतीजे प्रिंस राज ने खोल दिए सारे पत्तेये भी पढ़ें- चिराग पासवान या पशुपति पारस? PM Modi को किस पर ज्यादा भरोसा, BJP नेता ने बता दी अंदर की बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।