Bihar Politics : एक ही फ्लाइट से दिल्ली क्यों गए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव? आ गया JDU का जवाब, कहा- मेरे नेता...
Bihar Politics दिल्ली में एनडीए और इंडी गठबंधन की बैठक है। इसमें शामिल होने के लिए तमाम नेता दिल्ली पहुंचे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी इंडी गठबंधन की बैठक में शामील होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली गए हैं जिससे सियासत तेज हो गई है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं। इसको लेकर देश भर में सियासी हलचल तेज हो गई है। नीतीश (Nitish Tejashwi Same Flight) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, तेजस्वी इंडी गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली गए हैं।
मेरे नेता को बैठक में भाग लेना है- जदयू
Bihar News अब इसको लेकर जदयू (JDU) ने सफाई दी है। नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर जदयू के मंत्री जमा खान ने कहा कि मेरे नेता (नीतीश कुमार) को एक बैठक में शामिल होना है, आज एनडीए की बैठक है। उन्हें (तेजस्वी यादव) भी एक बैठक में भाग लेना है। अगर वे एक ही फ्लाइट से गए हैं, तो यह महज एक संयोग है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।
#WATCH | Patna: When asked about the speculations around Bihar CM and JD(U) chief Nitish Kumar, JD (U) minister MD Zama Khan says, " My leader has a meeting to attend, there is NDA meeting today and he (Tejashwi Yadav) also has a meeting to attend. If they went on the same… pic.twitter.com/OFrJnF65Ow
— ANI (@ANI) June 5, 2024
नीतीश कुमार के पास इतनी सीटें
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बिहार में 12 सीटें आई हैं। इंडी गठबंधन को देश भर में 243 सीटें मिली हैं। ऐसे में जदयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीस को तमाम ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं, चुनाव के बीच भी तेजस्वी यदाव ने कहा था कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने नीतीश को महागठबंधन में शामिल होने के लिए सीधा ऑफर दे दिया था। इसके बाद से ही तमाम अटकलें चल रही हैं।यह भी पढ़ें-Rajiv Pratap Rudy: पत्नी, बेटी, समधी सबने लगाया जोर, मगर नहीं हरा पाए रूडी को; ये है इसकी वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।