Bihar Politics: 'चुनावी सभा भी करेंगे और...' नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को बताया अपना मास्टरप्लान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय से किशनगंज कटिहार पूर्णिया भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इन सभी सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण की इन सीटों पर नीतीश कुमार खास जोर इसलिए दे रहे हैं क्योंकि किशनगंज को छोड़ सभी चार सीटों पर जदयू के सांसद हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय से उन पांच लोकसभा क्षेत्रों के अपने दल के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की, जहां दूसरे चरण का मतदान होना है।
जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे, उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका की सीट है। इनमें किशनगंज को छोड़ सभी चार सीटों पर जदयू के सांसद हैं।
नीतीश कुमार ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्षों से बात की। उन्हें कहा कि बड़े लक्ष्य के लिए छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर दें।
सभा और रोड शो दोनों करेंगे
मुख्यमंत्री की वर्चुअल मीटिंग के दौरान कई जिलाध्यक्षों ने नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह उनके यहां चुनावी सभा करें।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह चुनावी सभा भी करेंगे और रोड शो भी होगा। सभा के बारे में पार्टी के स्थानीय नेताओं के स्तर से भी फीडबैक लिया जाएगा।
लालू-राबड़ी के शासनकाल में पर भी की बात
नीतीश कुमार ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपने प्रदेश पदाधिकारियों के लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान हर क्षेत्र में क्या स्थिति थी इस पर भी बात की।
नीतीश ने यह भी बताया जब उन्हें बिहार में काम का मौका मिला, तो किस तरह सांप्रदायिक सद्भाव को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।