Bihar Politics: नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर, मीसा भारती बोलीं- अब देखना होगा कि दोनों में से...
नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। इसकी तस्वीर व वीडियो खूब प्रसारित हुई। जिसके बाद सियासी गलियारों में इसकी खूब चर्चा हुई। विपक्षी नेताओं ने जहां इसे बिहार का अपमान बताया वहीं मीसा भारती ने कहा कि ये हमारे संस्कार हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा दोनों में से बड़ा कौन है और छोटा कौन है ये देखना होगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। Misa Bharti On Nitish Kumar बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए इस पर भी बवाल खड़ा हो चुका है। विपक्षी दल नीतीश पर हमलावर हैं। वहीं, अब लालू की बेटी मीसा भारती ने इस पर कमेंट किया है।
मीसा भारती ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैर छूने में कोई दिक्कत नहीं है, ये तो हमारे संस्कार हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि देखना ये होगा कि कौन बड़ा कौन छोटा है। क्या प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार से बड़े हैं, ये सवाल अहम है।
'मुझे उम्र की जानकारी नहीं'
मीसा भारती ने कहा कि उम्र की मुझे जानकारी नहीं है। मैं इसकी जानकारी लेकर कमेंट जरूर करूंगी। पीएम मोदी ने अपनी रैली में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया। इस पर भी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या राम मंदिर बीजेपी और पीएम मोदी का है?लालू यादव की बेटी ने कहा कि अभी हम लोग व्यस्त हैं और इस वजह से राम मंदिर नहीं जा पाए हैं। हम लोग चुनाव के बाद अयोध्या जाएंगे। हमें कोई रोक सकता है क्या?
'चुनाव कठिन तो होता है'
चुनाव को लेकर मीसा भारती ने कहा, "देखिए कोई भी चुनाव कठिन तो होता है, लेकिन हम लोगों ने काम करके दिखाया है। हमारे पास मुद्दे हैं... हम बिहार के लिए लड़ते आए हैं। हमने रोजगार दिया है। मोदी जी को 10 साल हो गए, लेकिन कोई काम नहीं किया। मोदी जी बिहार आकर सिर्फ परिवारवाद और जंगलराज पर भाषण देते हैं, लेकिन काम को लेकर नहीं बोलते"।मीसा भारती ने आगे कहा, "ये संवेदनहीन सरकार है। जनता को इनसे कोई उम्मीद नहीं है। हम मुद्दे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। हम किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं... एमएसपी लागू करना चाहते हैं... 30 लाख रोजगार देंगे"।
ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरा कसूर है कि...' टिकट कटने के बाद बोले अश्विनी चौबे; PM मोदी का लिया नामये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: झंझारपुर से कौन होगा 'VIP' उम्मीदवार? चौंका सकता है मुकेश सहनी का ये फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।