बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल, पशुपति नाराज; सियासी हलचल के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम Nitish Kumar
बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा हो चुका है। बिहार में बीजेपी सबसे अधिक 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को 16 सीटें मिली हैं। पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। खबरें हैं पशुपति पारस मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Delhi Visit बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा हो चुका है। सोमवार दोपहर को सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी गई। बिहार में बीजेपी 17, JDU 16, चिराग पासवान की पार्टी 5 और उपेंद्र कुशवाहा और मांझी की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। पशुपति पारस को एक भी सीट एनडीए ने नहीं दी है। सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं।
इससे पहले जानकारी आई थी कि मंगलवार को दिल्ली से ही बिहार के लिए एनडीए की सीट शेयरिंग के तहत तय मामलों का संयुक्त रूप से ऐलान होगा।
#WATCH | Delhi: Bihar CM Nitish Kumar arrives in Delhi pic.twitter.com/eXfphnVrBu
— ANI (@ANI) March 18, 2024
नीतीश के नेतृत्व में फिर बिहार में एनडीए के परचम को लहराने का दावा
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को यह दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुन: एनडीए का परचम लहराएगा। एनडीए को बिहार की 40 में 40 सीटें जीतने से कोई रोक नहीं सकता।जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा का चुनाव इस बार लोकतंत्र बनाम परिवारवाद के बीच हो रहा। जनता को पता है कि डबल इंजन की सरकार का बिहार को फायदा है। समाज के हर जाति व हर वर्ग को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा।राजीव रंजन ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ परिवार की जमींदारी बचाने का प्रयास भर है। जनता को यह पता है कि मौका मिलते ही विपक्ष के लोग जबरदस्त लूट मचाएंगे।
ये भी पढ़ें- BJP को 17 और चिराग को 4... बिहार NDA में सीट शेयरिंग फाइनल; नीतीश की JDU को क्या मिला?ये भी पढ़ें- Bihar Guest Teacher: अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार तो मिला मगर मानदेय नहीं, नीतीश सरकार ने नहीं दिया फंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।