'Tejashwi Yadav: 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...' तेजस्वी की किस बात पर भड़क गए नित्यानंद राय
सत्यानंद राय ने कहा है कि आरजेडी का यह कहना कि नौकरी मतलब तेजस्वी पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीनों के कार्यकाल में आरजेडी के विभागों में क्या-क्या भ्रष्टाचार हुआ है यह सब जानते हैं। उनकी हालत आज खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। सत्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी के पास अपनी डुगडुगी पीटने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
एएनआई, पटना। सरकारी नौकरी (Government Jobs in Bihar) देने का क्रेडिट लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है।
सत्यानंद राय ने कहा है कि आरजेडी का यह कहना कि नौकरी मतलब तेजस्वी पूरी तरह गलत है। जिन 17 महीनों की तेजस्वी यादव चर्चा कर रहे हैं, उसके पहले जो एनडीए सरकार थी उसकी समीक्षा करें तो स्पष्ट होता है कि एनडीए सरकार ने नौकरी देने के लिए विभिन्न विभागों में क्या काम किया।
सत्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पास अपनी डुगडुगी पीटने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। तेजस्वी 17 महीने के काम की चर्चा कर हैं। कौन नहीं जानता है कि इन 17 महीनों में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर कैसा था।
सत्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि तेजस्वी और RJD के नेता अपराधियों को संरक्षण देते थे। नीतीश उससे तबाह थे और बिहार का विकास बाधित हो गया था। उन्होंने दावा किया कि इन 17 महीनों में बिहार में कुछ नहीं हुआ है, तो तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे।
लैंड फॉर जॉब पर भी बोले
लैंड फॉर जॉब (Land For Job) की बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) ने नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन ले लिया तो किसी का मकान ले लिया। और तो और जितने लोगों की जमीन ली, उतने लोगों को तो नौकरी भी नहीं दी।तेजस्वी यादव की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी
सत्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव के भी 17 महीनों के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में क्या-क्या भ्रष्टाचार हुआ है, यह सभी जानते हैं। आज उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। सत्ता से बाहर होने के बाद तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह जो भी बोल रहे हैं , वह केवल भ्रम फैलाने के लिए बोल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।