Move to Jagran APP

Bihar Politics: ' क्या आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा यदि...', नित्यानंद राय ने लालू यादव के सामने रख दी शर्त

Bihar News बिहार में उजियारपुर लोकसभा सीट फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल इस सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को टिकट मिला है लेकिन महागठबंधन की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। हालांकि नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से आलोक मेहता को उतारने की चर्चा है। नित्यानंद राय ने लालू यादव को इसके लिए चुनौती दे डाली है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
लालू यादव और नित्यानंद राय (जागरण फोटो)
एएनआई, पटना। Bihar Politics News Hindi: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत तेज हो गई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) का बयान सामने आया है जिसमें वह राजद सुप्रीमो लालू यादव को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लालू यादव के सामने एक शर्त रख दी है जिसमें वह दोनों ओर से राजनीति छोड़ने का चैलेंज लगा रहे हैं।

क्या कहा नित्यानंद राय ने

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार पर केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि ऐसी अटकलें हैं कि आलोक मेहता (मेरे खिलाफ) चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले, मैंने लालू यादव को चुनौती दी थी कि वे अपना उम्मीदवार लेकर आएं उम्मीदवार, अगर मैं हार गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

वहीं, अगर आप हार गए तो आप और आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा। लेकिन अब तक वे कोई उम्मीदवार नहीं लाए हैं, लेकिन इस बार आलोक मेहता को लाने की अटकलें हैं। अब देखते हैं आगे-आगे होता है क्या।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक की डिमांड हुई पूरी..., सरकारी स्कूल के बच्चे भी हो जाएंगे खुश, बिहार सरकार ने उठाया ये कदम

Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।