Niyojit Shikshak Exam 2.0 : सक्षमता परीक्षा के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
Niyijit Shikshak Exam 2.0 स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा-2024 (द्वितीय) के लिए आवेदक 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन चार मई तक भर सकते हैं। अभ्यर्थी समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि यह सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकायों द्वारा विधिवत चयनोपरांत नियोजित व कार्यरत शिक्षकों के लिए है ।
जागरण संवाददाता, पटना। स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा-2024 (द्वितीय) के लिए आवेदक कल से यानी 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन चार मई तक भर सकते हैं।
वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, उन्हें ऑनलाइन परीक्षा के लिए जरूरी अभ्यास नजदीकी विद्यालय के आइसीटी लैब में संध्या पांच बजे के बाद अथवा नजदीकी प्राथमिक शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में संध्या 7:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक कर सकते हैं।
यह सक्षमता परीक्षा स्थानीय निकायों द्वारा विधिवत चयनोपरांत नियोजित व कार्यरत शिक्षकों के लिए है। इससे इतर कोई भी शिक्षक या व्यक्ति, पूर्व में नियोजित एवं वर्तमान में नियोजन मुक्त या सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं है।
तय समय में निर्धारित शुल्क के साथ जिस इच्छुक अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से समिति को प्राप्त नहीं होगा उसका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी समिति के वेबसाइट https:www.bsebsakshamta.com पर जाने के बाद Sakshamta Examination 2024 का लिंक खुलेगा। जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके पास उनका अपना कार्यरत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पास में हैं। अभ्यर्थी अपना ई-मेल आइडी एवं मोबाइल नंबर अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे।
परीक्षा का आवेदन तीन चरणों में होगा। पहला पंजीकरण, दूसरा फार्म भरना और तीसरा भुगतान करना होगा। आनलाइन के अलावे किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।