Bihar Teachers: 'नीतीश कुमार शिक्षकों के असली हमदर्द...', सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट पर बोले मंत्री विजय चौधरी
Bihar Political News बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बनने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट के साथ सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल 95 प्रतिशत शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। CM नीतीश कुमार ने कहा था कि परीक्षा कठिन नहीं होगी। परिणाम से भी यह प्रमाणित हुआ है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics । बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बनने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा के परिणाम के साथ ही सरकार का एक और वादा पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल 95 प्रतिशत शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारबार कहा था कि यह परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होगी। परिणाम से भी यह प्रमाणित हुआ है। चौधरी ने कहा कि अधिसंख्य शिक्षकों को अपने पसन्द का जिला भी आवंटित हुआ है।
अतः दूर के जिले में भेज दिये जाने की आशंका भी निर्मूल साबित हुई , बल्कि कई महिला शिक्षकों को तो शादी के बाद के पसन्द का ससुराल वाला जिला मिलने से पहले से भी ज्यादा खुशी है।
दूसरी तरफ, पूरी प्रक्रिया इतने नियमित एवं पारदर्शी तरीके से हुई है कि इसके विरूद्ध कभी कोई शिकायत की भी गुंजाइश नहीं है और कोई चुनौती भी नहीं दे सकता है। अब तो शिक्षक जरूर समझेंगे कि उनका असली हमदर्द कौन है।
संवैधानिक संस्थानों को धमकाना राहुल गांधी के घमंड का प्रमाण: राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि संवैधानिक संस्थानों काे खुलेआम धमकाना राहुल गांधी के घमंड का प्रमाण है। कांग्रेस खुद को संवैधानिक संस्थानों के ऊपर समझना बंद करे।राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा खुलेआम सरकार बदलने पर आयकर महकमे पर कार्रवाई की धमकी देना यह दिखाता है कि उनकी निगाह में संवैधानिक संस्थाओं का कोई महत्व नहीं है। कर चोरी पर शर्मिंदा होने के बजाय बेशर्मी से वह अधिकारियों को धमका रहे हैं। पर चोरी और सीनाजोरी की उनकी राजनीति नहीं चलने वाली।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के खास परिवार को यह लगता है कि वह देश में सबसे ऊपर हैं और हर चीज में उन्हें छूट मिलनी चाहिए। वह जान लें कि परिवारवाद का जमाना अब लद चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।