Niyojit Sikshak: विकल्प सुधार के लिए नियोजित शिक्षकों को मिलेगा मौका, जल्द आयोजित की जाएगी दूसरी सक्षमता परीक्षा
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को विकल्प सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सक्षमता परीक्षा में जिन नियोजित शिक्षकों विकल्प वन प्राप्त नहीं हुआ वे पुन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। सक्षमता परीक्षा दिए नियोजित शिक्षकों को विकल्प सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा में जिन नियोजित शिक्षकों को विकल्प वन प्राप्त नहीं हुआ है, वे पुन: परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। दूसरी सक्षमता परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों ने जिला आवंटन के लिए तीन विकल्प दिए दिए थे। बहुत सारे शिक्षकों को विकल्प वन प्राप्त नहीं हो सका और उनका चयन दूसरे और तीसरे विकल्प हो गया है। वे शिक्षक नियोजित शिक्षक अगली बार होने वाली सक्षमता परीक्षा में शामिल होकर अपना विकल्प सुधार सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 30 मार्च को समक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अंतर्गत कक्षा छह से आठ के शिक्षकों का परीक्षा जारी करते हुए जिला आवंटित किया गया था।